बिलासपुर: नगर परिषद 11 सीटों पर कांग्रेस अपनी जीत का परचम लहराएगी. किसी भी सूरत में एक भी सीट भाजपा के प्रत्याशी नगर परिषद के चुनावों में अपनी सीट नहीं निकाल पाएंगे, क्योंकि भाजपा के कार्यकाल के पार्षदों में एक भी विकास कार्य पार्षदों द्वारा नहीं करवाया गया है, जिससे अब इसका जवाब जनता देगी. यह बात जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व सदर विधायक बंबर ठाकुर ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में कही.
बुधवार शाम को उम्मीदवारों की घोषणा
उन्होंने कहा कि कल यानी बुधवार शाम को कांग्रेस पार्टी नगर परिषद के चुनावों में पार्षदों की प्रत्याशियों के नाम जारी करने जा रही है. शाम के समय यह नाम घोषित करके पूरी तरह से कांग्रेस पार्टी के नेता से लेकर हर एक कार्यकर्ता फील्ड में उतर जाएगा, क्योंकि जनता को अब भाजपा की नीतियों के बारे में बताना आवश्यक हो गया है. बंबर ठाकुर ने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी ने 4 सदस्यीय टीम का भी गठन किया है. यह टीम पूरी तरह से आकलन करने के बाद प्रत्याशियों को टिकट आवंटित करेगी. वहीं, अगर जहां पर कांग्रेस के एक वार्ड से अधिक उम्मीदवार खड़े होते हैं वहां पर पूरी तरह से तालमेल बनाकर एक स्टांग उम्मीदवार को फील्ड में उतारा जाएगा.
बंबर ठाकुर ने कहा कि नगर परिषद में काफी कार्य रूके हुए है. यहां पर भाजपा सरकार होने के बावजूद भी इनकी पार्टी के पार्षद अपने क्षेत्र का विकास नहीं करवा पाए है. उन्होंने बताया कि वीरभद्र सिंह के कार्यकाल में वह यहां पर लोगों को घर बनाने के लिए शहरी आजीविका योजना लाए थे, जिसका लाभ आज तक लोगों को मिल रहा है. भाजपा कार्यकाल में कोई भी बडी योजना यहां पर नहीं पहुंची है, जिसका लाभ लोगों को मिल सके.
ये भी पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने करवाया कोरोना टेस्ट, आज आएगी रिपोर्ट