बिलासपुर: भाखड़ा विस्थापितों के मुद्दे को लेकर पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने नगर के चंपा पार्क में विरोध प्रदर्शन किया. हाईकोर्ट के आदेशानुसार बिलासपुर में अतिक्रमणकारियों को 1 सप्ताह के भीतर अपने कब्जे हटाने के आदेश जारी किए गए हैं. जिसके विरोध में कांग्रेस ने रैली भी निकाली.
वहीं, कांग्रेस नेताओं ने उपायुक्त राजेश्वर गोयल के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञापन में उन्होंने लिखा है कि भाखड़ा विस्थापितों के साथ अन्याय हो रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा का गृह क्षेत्र के लोग अपनी मांगों को लेकर कभी प्रदेश सरकार तो कभी केंद्र सरकार के समक्ष खड़े हो रहे हैं, लेकिन इनकी कोई सुनने वाला नहीं है.
पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि बिलासपुर में सबसे पहले जेपी नड्डा ने ही भाखड़ा विस्थापितों की समस्या को उठाया था, लेकिन आज जब वो सत्ता में हैं तो फिर भी भाखड़ा विस्थापितों की समस्या का हल नहीं कर पा रहे हैं.
उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार भाखड़ा विस्थापितों के कब्जों को अगर हटाती है तो यहां पर आंदोलन विराट रूप धारण कर लेगा. इस दौरान आने वाली दिक्कतों की जिम्मेवारी प्रदेश सरकार की होगी.
ये भी पढ़ें: बिलासपुर शहर की मीट मार्किट में मिला युवक का शव, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस