बिलासपुर: कृषि कानूनों के विरोध में बिलासपुर कांग्रेस सेवादल भी आगे आ गया है. सोमवार को बिलासपुर मुख्यालय में कांग्रेस सेवादल समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
इस अवसर पर उन्होंने किसान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. किसानों ने डीसी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा. कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष तिलक राज शर्मा ने कहा कि आठ दिसंबर को प्रस्तावित भारत बंद के लिए वह किसानों का समर्थन करते हैं. उन्होंने कहा कि किसानों पर थोपे गए नए कृषि कानूनों का कांग्रेस पहले से ही विरोध करती आई है.
किसानों के साथ अब तक हुई केंद्र सरकार की बैठकों में कोई निर्णय न लिए जाने से साफ है कि वह किसानों के प्रति कोई सकारात्मक सोच नहीं रखती. वहीं, प्रदर्शन के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव संदीप संख्यान ने कहा कि जिस तरह से केंद्र की सरकार किसानों के प्रति असंवेसदनशील रही है. उससे यह आंदोलन का आक्रोश जागना स्वाभाविक है.
बिल से किसानों के खेतों और मंडियों में बड़ी कॉरपोरेट कंपनियों का कब्जा हो जाएगा, जिससे किसानों को उनकी मेहनत के अनुरूप लाभ नहीं होगा बल्कि नुकसान होगा. केंद्र सरकार कह रही है की एमएसपी और मंडी व्यवस्था पहले की तरह ही रहेगी, लेकिन इसको लेकर सरकार कानून नहीं बना रही है.