बिलासपुर: जिला में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिला में अभी तक 37,780 लोगों के कोरोना टेस्ट लिए जा चुके हैं, जिनमें से 2,633 लोग पॉजिटिव निकले हैं. वहीं, अभी तक इनमें से 2321 लोग ठीक भी हो चुके हैं. साथ ही वर्तमान में अभी तक 290 एक्टिस केस हैं.
बिलासपुर सीएमओ डॉ. प्रकाश दड़ोच ने बताया कि कोविड केयर सेंटर बिनौला में 23, घुमारवीं में 10 और 1 जिला मंडी में भर्ती किया गया है, बाकि पॉजिटिव मरीजों को इलाज घर में किया जा रहा है. अधिकतर लोग होम आइसोलेट हो गए हैं.
सीएमओ ने बताया कि सर्दी के मौसम के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ने की संभावना अधिक है, कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सभी को और अधिक जागरूक करना आवश्यक है. तभी संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सकता है.
इन चीजों का रखें ख्याल
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए आवश्यक है कि सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों की अनुपालना करें. कोरोना संक्रमण, कोरोना संक्रमित व्यक्ति के सीधे संपर्क या उसके संपर्क में आई हुई वस्तुओं के संपर्क में आने से होता है. इस रोग में फ्लू जैसे लक्षण मिलते है जैसे बुखार, खांसी, सांस लेने में परेशानी आदि. उन्होंने बताया कि संक्रमित कण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में खांसने, छींकने, वार्तालाप करते समय या उसके संपर्क में आई हुई वस्तुओं से होता है.
हिम सुरक्षा अभियान बिलासपुर
सीएमओ ने बिलासपुर की आम जनता से अनुरोध किया है कि हिम सुरक्षा अभियान 25 नवंबर से 27 दिसंबर तक चलाए जा रहे हिम सुरक्षा अभियान में स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जा कर परिवार के प्रत्येक सदस्य का मौखिक संवाद द्वारा अंकित कर रही हैं. उन्हें सहयोग करें जो जुखाम, बुखार व फ्लू जैसे लक्षणों से कोई भी पीड़ित हो तो उनका कोरोना के लिए नजदीक के जांच स्वास्थ्य केंद्र में जांच की जा रही है. वहां जाकर अपना टेस्ट जरुर करवाएं.