बिलासपुर: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के स्वागत कार्यकम में बिलासपुर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मैं देश का पहला मुख्यमंत्री हूं जिसका अधिकतर कार्यकाल कोविड में गुजरा है.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि देश का कोई भी ऐसा मुख्यमंत्री नहीं है, जिसका अधिकतर कार्यकाल कोविड में गुजरा हो. फिर भी हम हिमाचल को कोविड के संकट से बाहर निकलते हुए देख रहे हैं और साथ ही अब कोविड का कहर भी कम होता जा रहा है.
'कांग्रेस के पास कोई चेहरा नहीं'
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अब उनका सीधा फोकस तीन चुनाव सीटों पर है. जिसमें दो विधानसभा व एक सांसद सीट को भी वह निश्चित तौर पर जीतकर बताएंगे. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस आज देश सहित हिमाचल प्रदेश में बहुत विकट परिस्थितियों से गुजर रही है. कांग्रेस के पास न तो कोई सीएम का चेहरा है और न ही कोई मंत्री का.
'कांग्रेस के अंदर की लड़ाई पूरा हिमाचल देख रहा'
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के घर के अंदर ही लड़ाई लंबे समय से चली हुई है, जिसको हम क्या समूचा हिमाचल देखता आ रहा है. उन्होंने कहा आगामी होने वाले चुनावों में भी यह साफ हो जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी के संगठन की पूरी तैयारियां चली हुई है.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि चुनावों को लेकर हम पूरी तरह से तैयार है और जल्द ही अब फील्ड में पूरी तरह से उतरा जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में हिमाचल में कार्य किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- बिलासपुर पहुंचने पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का भव्य स्वागत, CM जयराम भी रहे मौजूद