बिसासपुर: भारत सरकार के मॉडल सिटीजन चार्टर को हिमाचल में 15 अगस्त से पहले लागू कर दिया जाएगा. पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि ई-पंचायत में लगातार दो बार देश भर में प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहाड़ी राज्य को सिटीजन चार्टर के माध्यम से हर जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाने वाला देश का ऐसा पहला राज्य बनाने के लिए जयराम सरकार कृतसंकल्प है.
सिटीजन चार्टर को किया जा रहा स्टडी
मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कि हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से सिटीजन चार्टर की शुरुआत की गई है. उस मॉडल को विभाग के अधिकारी स्टडी कर रहे हैं. इसी आधार पर जो भी नया होगा उसे सिटीजन चार्टर में शुमार किया जाएगा. ताकि एक निश्चित समयावधि में लोगों को पंचायतों के माध्यम से सुविधाएं मिल सकें.
जल्द ही अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी
वीरेंद्र कंवर ने कहा अभी तक जनता को डेट ऑफ बर्थ, डेथ, मैरिज रजिस्ट्रेशन, राशनकार्ड ऐसी पांच सर्विसेज उपलब्ध करवाई जा रही हैं. जल्द ही कई अन्य सुविधाएं भी मिलने लगेगी. विभाग केंद्र सरकार के मॉडल को स्टडी कर रहा है और उसमें जो भी नई सर्विसेज होंगी उन्हें राज्य में लागू किया जाएगा.
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर सिटीजन चार्टर लागू करने की तैयारी
प्रदेश में सिटीजन चार्टर तैयार किया जा रहा है जिसे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर लागू कर दिया जाएगा. वीरेंद्र कंवर ने कहा कि इस सिटीजन चार्टर में पंचायत अकाउंट्स परिवार रजिस्टर के साथ-साथ पंचायत और ग्राम सभा की तमाम प्रोसिडिंग ऑनलाइन हो जाएंगी जिन्हें संबंधित पंचायत का कोई भी व्यक्ति कहीं भी ऑनलाइन देख पाएगा.
जनहित में और नई व्यवस्थाएं होंगी लागू
इसके अलावा पंचायतों के माध्यम से मिलने वाली सर्विसेज के लिए टाइम बॉन्ड किया जाएगा. जैसे किसी व्यक्ति को बीपीएल प्रमाण पत्र प्राप्त करना है तो इसके लिए पंचायत को टाइम बॉन्ड होगा और तय समयावधि के अंदर उस व्यक्ति को बीपीएल प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाया जाएगा. वहीं, आने वाले समय में जनहित में और नई व्यवस्थाएं भी लागू की जाएंगी.
ये भी पढ़ें- कोरोना महामारी के दौरान जयराम सरकार ने रखा सभी वर्गों का ध्यान: गोविंद सिंह ठाकुर