ETV Bharat / state

कौल डैम के स्लिपवे में गिरी गाय, CRPF जवानों ने जान जोखिम में डाल किया रेस्क्यू - सीआईएसएफ के जवानों ने किया रेस्क्यू

बिलासपुर के कौल डैम पावर हाउस के समीप स्पिलवे स्लग के पास गहरी खाई में गिरी गाय को सीआईएसएफ के जवानों ने अपनी जान जोखिम में डाल कर सुरक्षित निकाल लिया.

गहरी खाई में गिरी गाय
author img

By

Published : Aug 21, 2019, 10:04 AM IST

बिलासपुर: जिला बिलासपुर के एनटीपीसी कौल डैम पावर हाउस के समीप स्पिलवे से एक गाय गिर गई, जिसे समय रहते फायर सीआईएसएफ के जवानों ने अपनी सूझ-बूझ से बचा लिया. यह हादसा उस दौरान घटा जब गाय डैम के पास घास चरती हुई स्पिल वे के पास बने पाथ से फिसली गई.

गनीमत रही कि उस दौरान स्पिलवे के गेट बंद पड़े हुए थे, वरना वाटर फॉल के ज्यादा बहाव से गाय का मरना लगभग तय था. जब यह घटना घटी उस दौरान कौल डैम परियोजना पर अपनी ड्यूटी दे रहे सीआईएसएफ के एक जवान ने गाय को गिरते हुए देखा और उन्होंने तुरंत सीआईएसएफ डिप्टी कमांडेंट लुम्मी सिंघनेसुई को घटना के बारे में अवगत करवाया.

सूचना मिलते ही एनटीपीसी कोल डैम परियोजना के एजीएम राजेश जैन व डिप्टी कमांडेंट लुम्मी सिंघनेसुई सीआईएसएफ फायर वींग के जवानों नें घटना स्थल पर पहंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन को शुरु कर गाय को सही सलामत निकाल लिया.

बिलासपुर: जिला बिलासपुर के एनटीपीसी कौल डैम पावर हाउस के समीप स्पिलवे से एक गाय गिर गई, जिसे समय रहते फायर सीआईएसएफ के जवानों ने अपनी सूझ-बूझ से बचा लिया. यह हादसा उस दौरान घटा जब गाय डैम के पास घास चरती हुई स्पिल वे के पास बने पाथ से फिसली गई.

गनीमत रही कि उस दौरान स्पिलवे के गेट बंद पड़े हुए थे, वरना वाटर फॉल के ज्यादा बहाव से गाय का मरना लगभग तय था. जब यह घटना घटी उस दौरान कौल डैम परियोजना पर अपनी ड्यूटी दे रहे सीआईएसएफ के एक जवान ने गाय को गिरते हुए देखा और उन्होंने तुरंत सीआईएसएफ डिप्टी कमांडेंट लुम्मी सिंघनेसुई को घटना के बारे में अवगत करवाया.

सूचना मिलते ही एनटीपीसी कोल डैम परियोजना के एजीएम राजेश जैन व डिप्टी कमांडेंट लुम्मी सिंघनेसुई सीआईएसएफ फायर वींग के जवानों नें घटना स्थल पर पहंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन को शुरु कर गाय को सही सलामत निकाल लिया.

Intro:स्लग स्पिल वे के पास गहरी घाई में गिरी गाय को बचाया सीआईएसएफ के जवानों ने


एनटीपीसी कोल डैम पावर हाउस के समीप स्पिलवेBody:EmgConclusion:स्लग स्पिल वे के पास गहरी घाई में गिरी गाय को बचाया सीआईएसएफ के जवानों ने


एनटीपीसी कोल डैम पावर हाउस के समीप स्पिलवे
से गाय गए गिरी जिसे समय रहते फायर सीआईएसएफ के जवानो ने बचा लिया। यह
हादसा उस दौरान घटा जब गाय वहां पर घास चरती चरती स्पिल वे के पास बने
पाथ से फिसली। गौरतलब है कि उस दौरान स्पिल वे के गेट बंद पड़े थे
अन्यथा वाटर फाल के ज्यादा बहाव से गाय का बचना मुश्किल था। जब यह घटना
घटी उस दौरान कोल डैम परियोजना पर अपनी ड्यूटी दे रहे सीआईएसएफ के एक
जवान ने गाय को गिरते देखा तो उन्होंने तुरंत सीआईएसएफ डिप्टी कमांडेंट
लुम्मी सिंघनेसुई को घटना के बारे में अवगत करवाया। इस मौके पर शीघ्र
ही एनटीपीसी कोल डैम परियोजना के एजीएम राजेश जैन व डिप्टी कमांडेंट
लुम्मी सिंघनेसुई सीआईएसएफ फायर वींग के जवानो सहित घटना स्थल पर
पहुंचे। रेस्क्यू ओप्रशन में एसआई परशुराम राठौड़ एचसी कुण्डलु सीटी
एस रक्षित मंजीत सिंह साजित सतबीर सिंह आदि ने गाय की जान बचाई।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.