ETV Bharat / state

Central Team Visited Bilaspur: सेंट्रल टीम ने किया बिलासपुर का दौरा, आपदा से हुए नुकसान का लिया जायजा - राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की टीम

बिलासपुर जिले में भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने केंद्रीय इंटर मिनिस्ट्रियल सेंट्रल टीम घुमारवीं पहुंची. इस दौरान टीम ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. बता दें, राष्ट्रीय आपदा रिस्पांस फंड के तहत मांगी गई सहायता के लिए नुकसान का आकलन करने के आई केंद्रीय टीम का यह दूसरा दौरा है. पढ़ें पूरी खबर.. (Central Team Visited Bilaspur)

Central Team Reached Bilaspur reviewed Damage
नुकसान का जायजा लेने बिलासपुर पहुंची केंद्रीय टीम
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 30, 2023, 5:09 PM IST

Updated : Sep 30, 2023, 7:02 PM IST

बिलासपुर उपायुक्त का बयान

बिलासपुर: आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की एक टीम घुमारवीं दौरे पर पहुंची. जहां राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के वित्तीय सलाहकार रविनेश कुमार के नेतृत्व में प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. सबसे पहले टीम द्वारा उपमंडल घुमारवीं के कोठी गांव के पास पनियाला में क्षतिग्रस्त हुए क्षेत्र का निरीक्षण कर नुकसान का जायजा लिया गाया. इस दौरान केंद्रीय टीम ने बरसात से हुए नुकसान, उनसे उत्पन्न हुए चुनौतियों के बारे में भी जानकारी ली और भविष्य में ऐसी स्थिति और चुनौतियों से निपटने के लिए अपने सुझाव भी दिए.

इस दौरान उपायुक्त बिलासपुर ने टीम के समक्ष बरसात के दौरान हुए नुकसान की एक रिपोर्ट भी पेश की. जिसमें उन्होंने टीम जिला में हुए नुकसान की विस्तृत जानकारी दी और बताया कि जिले में जल शक्ति विभाग को 70.5 करोड़, बिजली विभाग को एक करोड़ 39 लाख, लोक निर्माण विभाग को 86.60 करोड़, उद्यान विभाग को 14 करोड़, कृषि विभाग को 24.12 करोड़, शिक्षा विभाग को 5 करोड़ 51 लाख और पशुपालन विभाग को 12 लाख रुपये सहित कुल 219 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

निदेशक एवं विशेष सचिव राजस्व (राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ) दुनी चंद राणा ने कहा प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार को मेमोरेंडम भेजा था. जिसको लेकर केंद्र सरकार ने हिमाचल में हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए एक केंद्रीय टीम पहुंची. राष्ट्रीय आपदा रिस्पांस फंड के अंतर्गत मांगी गई सहायता के लिए नुकसान का आकलन करने के लिए केंद्र से आई टीम का दूसरा दौरा है. इनके द्वारा नुकसान का आकलन करने के बाद केंद्र से सहायता मिलने की संभावना है. उन्होंने कहा कि टीम द्वारा विस्तृत नुकसान का जायजा लिया गया.

ये भी पढ़ें: Snowfall in Spiti Valley: स्पीति घाटी में सीजन की पहली बर्फबारी, तापमान में कमी से बढ़ी ठंडक

बिलासपुर उपायुक्त का बयान

बिलासपुर: आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की एक टीम घुमारवीं दौरे पर पहुंची. जहां राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के वित्तीय सलाहकार रविनेश कुमार के नेतृत्व में प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. सबसे पहले टीम द्वारा उपमंडल घुमारवीं के कोठी गांव के पास पनियाला में क्षतिग्रस्त हुए क्षेत्र का निरीक्षण कर नुकसान का जायजा लिया गाया. इस दौरान केंद्रीय टीम ने बरसात से हुए नुकसान, उनसे उत्पन्न हुए चुनौतियों के बारे में भी जानकारी ली और भविष्य में ऐसी स्थिति और चुनौतियों से निपटने के लिए अपने सुझाव भी दिए.

इस दौरान उपायुक्त बिलासपुर ने टीम के समक्ष बरसात के दौरान हुए नुकसान की एक रिपोर्ट भी पेश की. जिसमें उन्होंने टीम जिला में हुए नुकसान की विस्तृत जानकारी दी और बताया कि जिले में जल शक्ति विभाग को 70.5 करोड़, बिजली विभाग को एक करोड़ 39 लाख, लोक निर्माण विभाग को 86.60 करोड़, उद्यान विभाग को 14 करोड़, कृषि विभाग को 24.12 करोड़, शिक्षा विभाग को 5 करोड़ 51 लाख और पशुपालन विभाग को 12 लाख रुपये सहित कुल 219 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

निदेशक एवं विशेष सचिव राजस्व (राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ) दुनी चंद राणा ने कहा प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार को मेमोरेंडम भेजा था. जिसको लेकर केंद्र सरकार ने हिमाचल में हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए एक केंद्रीय टीम पहुंची. राष्ट्रीय आपदा रिस्पांस फंड के अंतर्गत मांगी गई सहायता के लिए नुकसान का आकलन करने के लिए केंद्र से आई टीम का दूसरा दौरा है. इनके द्वारा नुकसान का आकलन करने के बाद केंद्र से सहायता मिलने की संभावना है. उन्होंने कहा कि टीम द्वारा विस्तृत नुकसान का जायजा लिया गया.

ये भी पढ़ें: Snowfall in Spiti Valley: स्पीति घाटी में सीजन की पहली बर्फबारी, तापमान में कमी से बढ़ी ठंडक

Last Updated : Sep 30, 2023, 7:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.