बिलासपुर: प्रदेश के खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि अधिकारी आम जनमानस की समस्याओं का समाधान शीघ्र करवाना सुनिश्चित करें। लोगों की समस्याओं का समाधान प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 1100 नंबर हेल्पलाइन शुरू की है. इस नंबर पर लोग अपनी शिकायतें दर्ज करवा सकते है। उन्होंने कहा कि इस नंबर पर आने वाली शिकायताओं के प्रति अधिकारियों की जवाब देही सुनिश्चित की गई है.
मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
इस अवसर पर विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने बिजली, पानी, सड़क व स्वास्थ्य सहित अन्य समस्याओं को रखा. जिस पर प्रदेश खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने उनकी समस्याएं सनीं साथी है मौके पर ही अधिकारियों से उनका समाधान करने के निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर तुरंत समाधान किया जाए ताकि उनको तुंरत राहत मिल सके.
'जयराम सरकार हिमाचल के विकास के लिए कर रही है काम'
इस अवसर पर प्रदेश सरकार की तीन साल की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा सरकार ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अगुवाई में विकास करवाया है. साथ ही उन्होंने कहा कि जयराम सरकार ने लोगों के कल्याण के लिए कई नई योजनाएं शुरू की हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आम आदमी के हितों की रक्षा करने वाली सरकार है. उन्होंने प्रदेश सरकार की ओर से बिलासपुर जिले एवं प्रदेश में करवाए जा रहे विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि आयुष्मान भारत योजना के जिला बिलासपुर में 54 हजार 759 गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके हैं और अब तक इस योजना के तहत 1 हजार 97 लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा चुका है. हिमकेयर योजना के तहत 27 हजार 887 कार्ड बनाए जा चुके हैं और सहारा योजना के तहत 741 लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें: डाक थैला सुरंग से आज भी जाती है रेलवे की डाक, 1920 में बनाई गई थी ये टनल
88 हजार 53 घरों को पेयजल कनेक्शन
मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि लोगों को सुचारू पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए जिला में जल जीवन मिशन के अंतर्गत 88 हजार 53 घरों को पेयजल कनेक्शन प्रदान किए जा चुके हैं. जून, 2021 शेष घरों को पेयजल कुनेक्शन उपलब्ध करवा लिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि यातायात के बेहतर साधन उपलब्ध करवाने के लिए जिला में चालू वित्त वर्ष के दौरान अब तक 62,365 किलोमीटर सोलिंग और 50,655 किलोमीटर वियरिंग और 51,120 किलोमीटर टायरिंग का कार्य किया जा चुका है.
उज्ज्वला योजना पर विशेष काम
उन्होंने कहा कि महिलाओं को धुएं से निजात दिलाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई उज्ज्वला योजना से वंचित रहे परिवारों के लिए प्रदेश सरकार ने गृहिणी सुविधा योजना आरंभ की. उन्होंने बताया कि हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत जिला में 17 हजार 10 गैस कनेक्शन और 9 हजार 53 अतिरिक्त निःशुल्क गैस रिफिल वितरित किए जा चुके हैं. इस मौके पर उन्होंने अन्य विभिन्न विकास कार्यों पर भी चर्चा की.
ये भी पढ़ें: पहाड़ों की रानी के पर्यटन कारोबार पर किसान आंदोलन की आंच