बिलासपुर: भाजपा के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने श्री नैना देवी के पास अंबुयाला में सेवा केंद्र खोल कर सेवा ही संगठन अभियान-2 की शुरूआत की है. रणधीर शर्मा ने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में सात सेवा केंद्र खोले जाएंगे. इस सेवा केंद्र से समीपवर्ती पंचायतें और नगर परिषद के लोग लाभान्वित होंगे.
आपात स्थिति में इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क
भाजपा के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान अगर लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत आती है तो वह इन सेवा केंद्रों में सूचित कर सकता है. यहां पर कार्यरत कार्यकर्ता लोगों की सहायता हेतु हमेशा तत्पर रहेंगे. इस सेवा केंद्र के प्रभारी पूर्व प्रिंसिपल रोशन लाल शर्मा को बनाया गया है उनके साथ पूरी टीम कार्यरत रहेगी. सेवा केंद्र के प्रभारी रोशन लाल 9418692007 सह प्रभारी लाजपत से 98579 45008 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है.
पांच पंचायतें होंगी लाभान्वित
रणधीर शर्मा ने कहा कि इससे श्री नैना देवी नगर परिषद, घवंडल, खरखड़ी ,स्लोआ माकड़ी, भाखड़ा, नकराना मंडयाली पंचायतें लाभान्वित होंगी. केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार इस महामारी से निपटने के लिए कारगर उपाय कर रही है.
ये भी पढ़ें: राजधानी शिमला में CM जयराम ने कोरोना कर्फ्यू की स्थिति का लिया जायजा, दुकानदारों से की चर्चा