बिलासपुर: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज अपने गृह जिला बिलासपुर आ रहे हैं. जेपी नड्डा शनिवार को सुबह 10 बजे लुहणू मैदान में हेलीकॉप्टर के माध्यम से पहुंचेंगे. बीजेपी पार्टी कार्यालय की ओर से जेपी नड्डा के बिलासपुर आने की जानकारी प्राप्त हुई है.
जेपी नड्डा लुहणू पहुंचने के बाद 10:30 बजे तक सर्किट हाउस में रहेंगे, इसके बाद नड्डा तुरंत प्रभाव से एम्स प्रोजेक्ट साइट के निरीक्षण के लिए निकलेंगे. एम्स निर्माण साइट का निरीक्षण करने के बाद नड्डा दोपहर 12 बजे फिर वापिस सर्किट हाउस आएंगे.
एम्स विजिट के बाद नड्डा प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ सर्किट हाउस में ही दोपहर का भोजन करेंगे. भोजन करने के बाद नड्डा 04:30 बजे अपने घर विजयपुर के लिए रवाना होंगे.
इस तरह रहेगा नड्डा का कार्यक्रम
आज सुबह साढ़े सात बजे जेपी नड्डा दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेंगे. उसके बाद साढ़े आठ बजे नड्डा दिल्ली एयरपोर्ट से चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगे और सुबह नौ बजे चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. जहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर उनका स्वागत करेंगे. इसके बाद जेपी नड्डा सवा नौ बजे हेलीकॉप्टर से बिलासपुर के लिए उड़ान भरेंगे और सुबह 10 बजे नड्डा का हेलीकॉप्टर बिलासुपर के लुहणू मैदान पहुंचेगा.जहां वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
जनसभा के बाद सर्किट हाउस मे थोड़ी देर आराम करने के बाद नड्डा साढ़े दस बजे एम्स साइट के लिए निकलेंगे. एम्स निर्माण साइट का निरीक्षण के बाद नड्डा 11:45 बजे दोबारा सर्किट हाउस आएंगे और यहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ लंच करेंगे. इसके बाद जेपी नड्डा कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक करेंगे. शाम साढ़े चार बजे जेपी नड्डा अपने घर विजयपुर के लिए रवाना होंगे.
इसके अलावा यह भी जानकारी है कि जेपी नड्डा रविवार को परिवार के साथ शक्तिपीठ श्री नैना देवी जी के दर पर माथा टेकने जा सकते हैं. यहां मां का आशीर्वाद लेने के बाद नड्डा चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगे. यहां हिमाचल भवन में रात को रुकने के बाद सोमवार 23 को वह दिल्ली वापस लौटेंगे.
गौर रहे कि इससे पहले जेपी नड्डा 14 नवंबर को अपने गृह जिला बिलासपुर आने वाले थे, लेकिन व्यवस्तता के चलते वे नहीं आ पाए थे. उनका कार्यक्रम स्थगित हो गया था. नड्डा हर वर्ष दिवाली के त्योहार को अपने घर पर परिवार के साथ मनाते हैं, लेकिन यह पहला मौका था जब नड्डा दिवाली पर अपने घर नहीं आ पाए.
पढ़ें: राजनीति का 'आखाड़ा' बनी CU धर्मशाला, अब वीरभद्र भी दंगल में कूदे...बीजेपी पर हुए हमलवार
पढ़ें: जुब्बल के बागवान ने बनाया रिकॉड, eNam ऐप से किया 1 लाख का व्यापार