बिलासपुर: सदर विधायक बिलासपुर के विधायक सुभाष ठाकुर की अगुवाई में बीजेपी ने तिरंगा रैली निकाली. रैली निकालकर नागरिक संशोधन अधिनियम के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है. रैली ने सर्किट हाउस से पूरे शहर का चक्कर लगाते हुए सभी दुकानदारों सहित स्थानीय जनता को इस अधिनियम के बारे में जागरूक किया.
इस अवसर पर सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कांग्रेस देश में दंगे करवा रही है और लोगों को भ्रमित कर रही है. सीएए के तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश व अफगानिस्तान में शोषित हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन और पारसी समाज के लोगों को शरण देकर भारत में नागरिकता का अधिकार देना है. वहीं, एनआरसी के जरिए पाकिस्तान व बांग्लादेश से भारत में गैरकानूनी रूप से आए लोगों की जांच कर उन्हें देश से बाहर किया जाएगा.
इस कानून से देश का कोई भी नागरिक प्रभावित नहीं होगा. इस कानून की अधिकांश लोगों को सही जानकारी ही नहीं है. लोगों को कानून के प्रति जागरूक करने की जरूरत है.