बिलासपुरः भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश भर में केंद्र और प्रदेश सरकार के द्वारा किसान हित में शुरू की गई योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएगा. भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता रोशन लाल शर्मा ने बताया कि मोर्चा प्रदेश भर में केंद्र व प्रदेश सरकार के द्वारा किसान हित में आरम्भ की गई योजनाओं के अलावा भविष्य के लिए किसान कल्याण में लिए गए निर्णयों को मुद्दा बनाकर मतदाताओं को रिझाएगा. किसान मोर्चा प्रदेश भर में चुनावों में विजय हासिल करने की दृष्टि से हर बूथ पर दस-दस प्रहरी उतारेगा ताकि हिमाचल प्रदेश में भाजपा के चारों प्रत्याशी जीत हासिल करे.
उन्होंने बताया कि भाजपा किसान मोर्चा भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चारों लोक सभा चुनाव क्षेत्रों में प्रचार अभियान को ओर तेज करेगा. केंद्र की मोदी सरकार ने पांच वर्ष के कार्यकाल में किसानों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं. जिनका लाभ देश के करोड़ों किसानों को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकारों ने किसान हितों को कोई खास तवज्जों नहीं दी.
रोशन ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने किसानों के लिए पहली बार किसान सम्मान निधि योजना लागू की है. जिसके तहत किसानों को वर्ष में छह हजार रूपये मिलेंगे. इस योजना के तहत देश के 12 करोड़ किसानों को लाभ प्राप्त हुआ है. वहीं, मोदी सरकार ने भाजपा के संकल्प पत्र में किसानों हितों के लिए किसान सम्मान निधि योजना में अन्य सभी किसानों को शामिल करने, जैविक खेती, शून्य लागत खेती व सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देने को प्रमुखता दी है.