बिलासपुर: जिला बिलासपुर में पहली बार वाहन चालक सहित सवारी को हेलमेट पहनना अनिवार्य किया गया है. नियमों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ बिलासपुर ट्रैफिक पुलिस सख्त हो गई है. दोपहिया वाहन चालक सहित सवारी को भी अब हेलमेट लगाना पडे़गा. पुलिस ने 6 के बाद से अगर वाहन चालक सहित सवारी हेलमेट नहीं लगाती है तो पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाएगी.
बता दें कि सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए जिला पुलिस ने लोगों को 28 नवंबर से एक विशेष अभियान के तहत जागरूक करना शुरू किया था. यह अभियान 6 दिसंबर तक जारी रहेगा. इसके बाद नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जिला पुलिस, यातायात अधिनियत के अंतर्गत कार्रवाई करेगी.
जिला पुलिस ने जन साधारण से सहयोग प्रदान करने की भी अपील है. उन्होंने जनता से यह भी आग्रह किया है कि हेलमेट खरीददते समय उच्च गुणवत्ता युक्त हेलमेट को ही प्रयोग में लाए.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर के महारल में फार्मासिस्ट के हवाले पूरा अस्पताल, सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत
गौरतलब है कि पुलिस प्रशासन की इस मुहिम से हादसों की संख्या भी कम हो जाएगी. बिलासपुर जिला में अधिकतर हादसे दोपहिया वाहन चालकों के होते हैं. जिनमें से अधिकतर चालकों की मौत हेलमेट न पहनने पर हुई है.