ETV Bharat / state

SP ने कर्फ्यू में सहयोग के लिए जनता का जताया आभार, पुलिसकर्मियों को दिए ये निर्देश - बिलासपुर में कर्फ्यू

बिलासपुर एसपी ने कर्फ्यू में सहयोग के लिए आम जनता का आभार जताया है. बस अड्डा बिलासपुर के बाहर नाके पर तैनात पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए एसपी ने कहा आवागमन करने वाले लोगों से पुलिस पूरी इज्जत से बात करें और उनकी मजबूरियों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लें.

bilaspur sp expresses gratitude to the public for cooperation in curfew
SP ने कर्फ्यू में सहयोग के लिए जनता का जताया आभार
author img

By

Published : Mar 28, 2020, 2:06 PM IST

Updated : Mar 28, 2020, 2:25 PM IST

बिलासपुर: कोरोना वायरस के चलते प्रदेश भर में कर्फ्यू लगा हुआ है. पुलिस और प्रशासन लोगों को घरों से बाहर न निकलने की सलाह दे रहे हैं. इसी कड़ी में एसपी बिलासपुर दिवाकर शर्मा ने नगर के डियारा सेक्टर में फ्लैग मार्च किया और पुलिस द्वारा लगाए गए नाकों का भी निरीक्षण किया. इस मौके पर उन्होंने कर्फ्यू में सहयोग के लिए बिलासपुर की आम जनता का आभार भी प्रकट किया है.

एसपी दिवाकर शर्मा ने पूरे शहर का पैदल मार्च करते हुए बिलासपुर की जनता के लिए तालियां भी बजाई. एसपी दिवाकर शर्मा ने बस अड्डा बिलासपुर के बाहर पुलिस नाके पर तैनात पुलिसकर्मियों से कहा कि आवागमन करने वाले लोगों से पुलिस पूरी इज्जत से बात करें और उनकी मजबूरियों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लें.

वीडियो रिपोर्ट

दिवाकर शर्मा ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान मानवता का पूरा ध्यान रखें. उन्होंने पुलिस कर्मियों को स्पष्ट किया कि वेबजह किसी को तंग न किया जाए और इस दौरान बदमाशी करने वालों को किसी भी सूरत में न बख्शें. उन्होंने पुलिस कर्मियों को हिदायत दी कि अगर कोई प्रवासी या अन्य व्यक्ति भूखा मिले तो इसकी सूचना तुरंत कंट्रोल रूम में दें. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री के आदेश पर ऐसे लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की जाएगी.

दिवाकर शर्मा ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को सभी पुलिसकर्मियों को वायरलेस सेट दिए जाने के आदेश दिए. इस दौरान बस अड्डा बिलासपुर के बाहर तैनात पुलिसकर्मी बद्दी और अन्य स्थानों से पैदल आने वाले लोगों को संबंधित क्षेत्रों में जाने वाली गाड़ियों में भेजने का काम भी किया गया. वहीं, इस मौके पर एसपी ने बिलासपुर पुलिस की तारीफ भी की है.

ये भी पढ़ें: जरुरतमंदों की सहायता के लिए आगे आए खेल मंत्री, अन्य लोगों से भी की अपील

बिलासपुर: कोरोना वायरस के चलते प्रदेश भर में कर्फ्यू लगा हुआ है. पुलिस और प्रशासन लोगों को घरों से बाहर न निकलने की सलाह दे रहे हैं. इसी कड़ी में एसपी बिलासपुर दिवाकर शर्मा ने नगर के डियारा सेक्टर में फ्लैग मार्च किया और पुलिस द्वारा लगाए गए नाकों का भी निरीक्षण किया. इस मौके पर उन्होंने कर्फ्यू में सहयोग के लिए बिलासपुर की आम जनता का आभार भी प्रकट किया है.

एसपी दिवाकर शर्मा ने पूरे शहर का पैदल मार्च करते हुए बिलासपुर की जनता के लिए तालियां भी बजाई. एसपी दिवाकर शर्मा ने बस अड्डा बिलासपुर के बाहर पुलिस नाके पर तैनात पुलिसकर्मियों से कहा कि आवागमन करने वाले लोगों से पुलिस पूरी इज्जत से बात करें और उनकी मजबूरियों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लें.

वीडियो रिपोर्ट

दिवाकर शर्मा ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान मानवता का पूरा ध्यान रखें. उन्होंने पुलिस कर्मियों को स्पष्ट किया कि वेबजह किसी को तंग न किया जाए और इस दौरान बदमाशी करने वालों को किसी भी सूरत में न बख्शें. उन्होंने पुलिस कर्मियों को हिदायत दी कि अगर कोई प्रवासी या अन्य व्यक्ति भूखा मिले तो इसकी सूचना तुरंत कंट्रोल रूम में दें. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री के आदेश पर ऐसे लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की जाएगी.

दिवाकर शर्मा ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को सभी पुलिसकर्मियों को वायरलेस सेट दिए जाने के आदेश दिए. इस दौरान बस अड्डा बिलासपुर के बाहर तैनात पुलिसकर्मी बद्दी और अन्य स्थानों से पैदल आने वाले लोगों को संबंधित क्षेत्रों में जाने वाली गाड़ियों में भेजने का काम भी किया गया. वहीं, इस मौके पर एसपी ने बिलासपुर पुलिस की तारीफ भी की है.

ये भी पढ़ें: जरुरतमंदों की सहायता के लिए आगे आए खेल मंत्री, अन्य लोगों से भी की अपील

Last Updated : Mar 28, 2020, 2:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.