बिलासपुर: जिला पुलिस ने सुरक्षा व रक्षा के लिए अपनी सतर्कता अधिक बढ़ा दी है. पुलिस प्रशासन ने सिटी चौकी की गाड़ी में 360 डिग्री आधुनिक कैमरा स्थापित किया है. यह कैमरा गाड़ी में इस तरीके से लगाया गया है कि वह स्वयं ही 500 मीटर तक की हर गतिविधियों को कैद कर सकता है.
इसके साथ ही कैमरा स्वयं 360 डिग्री में मूवमेंट करते हुए अधिकारियों को गाड़ी में बैठे हर एक गतिविधि पर एक क्लिक पर उपलब्ध करवा रहा है. पुलिस प्रशासन ने यह कैमरा सुरक्षा व रक्षा के मद्देनजर लगाया गया है, क्योंकि कई बार कुछ ऐसी गतिविधियां भी हो जाती है, जिसमें पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाए जाते हैं.
'रात्रि के समय गाड़ी का नंबर तक कैच कर लेता है'
ऐसे में पुलिस प्रशासन ने पारदर्शिता बनाए रखने के लिए यह आधुनिक 360 डिग्री मूवमेंट कैमरा स्थापित कर दिया है. वहीं, इस कैमरे की खास बात यह है कि यह रात्रि के समय भी गाड़ी का नंबर तक कैच कर लेता है, ताकि आपातकाल स्थिति में भी इसकी मदद ली जा सके.
वहीं, आपको बताते चलें कि इस बार पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा दलों सहित टैफिक पुलिस जवानों सहित सभी एसएचओ को बॉडी कैम तक उपलब्ध करवा दिए हैं. यह कैमरे हर समय डयूटी पर तैनात उक्त कर्मचारी सहित अधिकारी लगा कर रखेगा.
हर गतिविधि की पूरी जानकारी पुलिस प्रशासन को रहेगी
सूत्रों के अनुसार कुल्लू में अभी हाल-ही में हुए मामले को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने अपनी सुरक्षा के लिए भी यह कैम यूज किए हैं, क्योंकि इस कैम की वजह से क्लोज मूवमेंट में होने वाली गतिविधि की पूरी जानकारी पुलिस प्रशासन को रहेगी.
ऐसे में पुलिस प्रशासन बिलासपुर ने जिला में 27 बॉडी कैम सुरक्षा दल, ट्रैफिक पुलिस जवान सहित सभी एसएचओ को उपलब्ध कर दिए हैं. वहीं, इस बॉडी कैमरे की खास बात यह है कि यह शरीर के किसी भी हिस्से में लग जाता है. जिससे सामने की हर गतिविधि कैमरे में कैद होती है.
SHO को दिए गए डयूटी के समय कैमरा यूज करने के आदेश
वहीं, जानकारी देते हुए बिलासपुर पुलिस प्रवक्ता व डीएसपी हैडक्वाटर राजकुमार ने बताया कि पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व रक्षा के मदे्दनजर अपनी सतर्कता अधिक बढ़ा दी है. बॉडी कैम का अधिक उपयोग लॉ एंड ऑर्डर, वीआईपी मूवमेंट सहित ट्रैफिक पुलिस जवानों को यूज करने के लिए आदेश जारी किए गए हैं. इसी के साथ सभी एसएचओ को भी आदेश दिए गए हैं कि वह डयूटी समय को इसे पूरी तरह से यूज करें.
360 डिग्री कैमरे की उक्त गाड़ी में होती है मॉनिटरिंग
जानकारी के अनुसार पुलिस प्रशासन द्वारा गाड़ी में लगाए गए 360 डिग्री कैमरे की मॉनिटरिंग गाड़ी में ही की जाती है. इस गाड़ी में बड़ी स्क्रीन के माध्यम से गाड़ी में बैठा अधिकारी पूरी नजर रखता है. इसी के साथ गाड़ी में ही जूम से लेकर गाड़ी नंबर कैच करने की भी सारी आधुनिक सुविधाएं दी गई है.
नड्डा व सीएम के दौरे पर यूज हुए बॉडी कैम
बता दें कि बीते रविवार को बिलासपुर दौर पर पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर व भाजपा राष्टीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे में पुलिस प्रशासन ने यह बॉडी कैम पुलिस सुरक्षा दल को उपलब्ध करवा हुए थे, ताकि इस वीवीआईपी मूवमेंट के समय में हर गतिविधि पर पूरी नजर रखी जा सके.
ये भी पढ़ें- कोर्ट में छात्र की दायर याचिका से टला 10वीं का परिणाम, सुनवाई के बाद ही आएगा रिजल्ट