बिलासपुर: जिला बिलासपुर में कितने सरकारी और निजी अस्पताल हैं, साथ ही यहां पर कितने अधिकारी सहित कर्मचारी कार्य कर रहे हैं. इसका सारा रिकॉर्ड शिमला निदेशालय की ओर मांगा गया है. बिलासपुर सीएमओ ने बताया कि निदेशालय की ओर से कुछ दिन पहले ही एक पत्र जारी हुआ था. इसमें जिला के सभी निजी सरकारी अस्पतालों को रिकॉर्ड तलब करने का कहा गया था. ऐसे में सीएमओ ने सारा रिकॉर्ड तैयार करके शिमला निदेशालय को भेज दिया गया है.
स्वास्थ्य सुविधा सहित अधिकारियों का रिकॉर्ड तलब
बिलासपुर सीएमओ ने बताया कि निदेशालय की ओर से यह रिकॉर्ड इसलिए मंगवाया गया है, क्योंकि वैक्सीन के आने की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसके चलते सभी अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधा सहित अधिकारियों का रिकॉर्ड रखा जा रहा है. विभाग का कहना है कि शुरुआती चरण में वैक्सीन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का ही लगाई जाएगी. इसके बाद ही आगामी वैक्सीन का प्रयोग होगा.
शिमला निदेशालय भेजा रिकॉर्ड
वहीं, सीएमओ डॉ. प्रकाश दड़ोच ने कुछ दिन पहले ही इस संदर्भ में पत्र जारी हुआ था. इसके बाद तुरंत प्रभाव से जिला के सभी निजी अस्पतालों के प्रबंधकों से रिकॉर्ड मंगवाया गया और एक विस्तत रिपोर्ट तैयार की गई. इसके बाद उसे शिमला निदेशालय भेजा गया.
गौरतलब है कि कोरोना काल में इस वक्त निजी और सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य संबंधी सारा रिकॉर्ड निदेशालय को अपने पास रखना पड़ रहा है. वहीं, सूत्रों से यह भी जानकारी प्राप्त हुई कि वैक्सीन का वितरण निजी अस्पतालों में भी किया जाएगा. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि निजी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन का प्रयोग कैसे होगा. वहीं, बिलासपुर सीएमओ ने बताया कि निदेशालय की ओर से निजी और सरकारी अस्पतालों का रिकॉर्ड मांगा गया था, जिसे भेज गया है.
ये भी पढ़ें- बिलासपुर में कम हुआ स्क्रब टाइफस का प्रकोप, इस साल मात्र 77 मामले आए सामने