बिलासपुर: शिमला मटौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर बुधवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे मंगरोट नामक जगह के पास बस और एक कार की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. कार सवार दो लोग घायल हुए हैं जिन्हें बिलासपुर क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया. इनमें गंभीर घायल एक युवक की मृत्यु हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार बुधवार को एक मिनी टूरिस्ट बस पीबी-11एएफ-9527 शिमला से मनाली की ओर जा रही थी और बस चालक ने एक गाड़ी को ओवरटेक किया हुआ था. इसी बीच सामने से आ रही कार नंबर एचआर-29एस-0628 के साथ बस की जोरदार टक्कर हो गई जिसमें कार सवार दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. इनमें से पंजगाईं निवासी 21 साल के अंशलु की मृत्यु हो गई. जबकि दूसरे घायल युवक सूरज का अस्पताल में उपचार चल रहा है.
उधर, इस संदर्भ में बात करने पर डीएसपी राजकुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि फोन के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली थी कि मंगरोट के पास टूरिस्ट बस और कार की टक्कर हुई है. मामले में सदर थाना की टीम ने मौके पर पहुंच कर आगामी कारवाई की. हादसे की जांच की जा रही है.
Read Also- शहीद जवान संदीप कुमार का आज उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार, अमर रहे के नारों से गूंजा क्षेत्र
Read Also- MC Shimla Election 2023: कल होगी मतगणना, कांग्रेस या भाजपा किसके सर सजेगा नगर निगम शिमला का ताज
Read Also- Go First Bankruptcy : क्या भारतीय विमान कंपनियों के खिलाफ साजिश रच रही है अमेरिकी कंपनी ?