बिलासपुर: एक ओर कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए प्रदेश में कर्फ्यू लागू है वहीं दूसरी ओर बिलासपुर में बीएसएनएल एक्सचेंज में शराब पीने का मामला सामने आया है. जिला बिलासपुर के घुमारवीं उपमंडल के अंतर्गत मैंहरी काथला पंचायत में आने वाली बीएसएनएल एक्सचेंज में चार लोगों को भराड़ी पुलिस ने शराब पीते पकड़ा है. पुलिस को ये कामयाबी गुप्त सुचना के आधार पर मिली.
बताया जा रहा है कि पुलिस को भराड़ी थाना में गुप्त सूचना मिली कि मैंहरी काथला ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाली बीएसएनएल एक्सचेंज में चार लोग शराब पी रहे हैं. सूचना मिलते ही एएसआई जगदीश अपनी टीम और स्थानीय ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों के साथ मौके पर पहुंचे. मौके पर 4 लोगों एक्सचेंज के अंदर शराब पीते हुए पाया गया.
ये भी पढ़ें: कोरोना से जंग: हमीरपुर में पंचायतें भी होगी लॉक, स्थानीय युवा बारी-बारी करेंगे पहरेदारी
घुमारवीं के डीएसपी राजेंद्र जसवाल ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि मामले की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की. फिलहाल चारों लोगों का मेडिकल करवाया गया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: मास्क पहनकर शादी के बंधन में बंधे दूल्हा-दुल्हन, वीडियो कॉल से मिले आशीर्वाद