ETV Bharat / state

करलयाग में बेघर हुए लोगों की मदद को बढ़े हाथ, बाबा बालक नाथ के महंत ने दी सहायता राशि

प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा बालक नाथ के महंत राजेंद्र गिरी ने बेघर हुए लोगों को 14-14 हजार को चेक बांटे, उन्होनें करयालग गांव का निरीक्षण भी किया.

करयालग गांव में हुए बेघर लोगों को बाबा बालक नाथ के महंत श्री राजेंदर गिरी ने बांटे चैक
author img

By

Published : Aug 25, 2019, 8:29 AM IST

Updated : Aug 25, 2019, 9:14 AM IST

बिलासपुर: जिला बिलासपुर के घुमारवीं में पिछले दिनों हुई भारी बारिश से करलयाग गांव में जमीन खिसकने से सात परिवारों के घर जमींदोज हो गए थे. बारिश से हुए नुकसान के बाद अब पीड़ित परिवारों की मदद के लिए समाज सेवी संस्थाएं आगे आ रही हैं.

इसी कड़ी में प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा बालक नाथ के महंत राजेंद्र गिरी ने गांव जाकर निरीक्षण किया और बेघर हुए सातों परिवारों का दुख साझा किया. पीड़ित परिवारों के साथ बातचीत कर मंदिर के महंत ने सातों परिवारों को 14-14 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की.

वीडियो.

इसके अलावा उन्होंने अन्य लोगों से भी अपील की है कि वे भी सामाजिक कार्य के लिए आगे आएं और बेघर हेए लोगों की सहायता करें. जिससे यह लोग फिर से आपने घरों का निर्माण कर सकें.

बिलासपुर: जिला बिलासपुर के घुमारवीं में पिछले दिनों हुई भारी बारिश से करलयाग गांव में जमीन खिसकने से सात परिवारों के घर जमींदोज हो गए थे. बारिश से हुए नुकसान के बाद अब पीड़ित परिवारों की मदद के लिए समाज सेवी संस्थाएं आगे आ रही हैं.

इसी कड़ी में प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा बालक नाथ के महंत राजेंद्र गिरी ने गांव जाकर निरीक्षण किया और बेघर हुए सातों परिवारों का दुख साझा किया. पीड़ित परिवारों के साथ बातचीत कर मंदिर के महंत ने सातों परिवारों को 14-14 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की.

वीडियो.

इसके अलावा उन्होंने अन्य लोगों से भी अपील की है कि वे भी सामाजिक कार्य के लिए आगे आएं और बेघर हेए लोगों की सहायता करें. जिससे यह लोग फिर से आपने घरों का निर्माण कर सकें.

Intro:जिला बिलासपुर के तेज बरसात में जमीन खिसकने से घुमारवीं स्थित करयालग में 07 परिवारों के घरों के जमींदोज़ होने के बाद बेसहारा परिवारों की सहायता हेतु अब समाज सेवी संस्थाएं भी सामने आने लगी हैं उत्तरी भारत के सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा बालक नाथ के महंत श्री राजेंदर गिरी ने गांव का निरीक्षण किया और बेघर हुए 7 परिवारों का दुख दर्द साँझा किया

v/o

सातों बेघर परिवारों ने अपनी अपनी आपबीती सुनाई और महंत राजेंदर गिरी ने 14 -14 हजार के चेक उन्हें प्रदान किए और अन्य लोगों से भी अपील की कि वह भी इस सामाजिक कार्य के लिए आगे आए और इन लोगों की सहायता करें ताकि इन लोगों के आशियाने दोबारा बसा सके

bite of baba rajender giriBody:ByteConclusion:जिला बिलासपुर के तेज बरसात में जमीन खिसकने से घुमारवीं स्थित करयालग में 07 परिवारों के घरों के जमींदोज़ होने के बाद बेसहारा परिवारों की सहायता हेतु अब समाज सेवी संस्थाएं भी सामने आने लगी हैं उत्तरी भारत के सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा बालक नाथ के महंत श्री राजेंदर गिरी ने गांव का निरीक्षण किया और बेघर हुए 7 परिवारों का दुख दर्द साँझा किया

v/o

सातों बेघर परिवारों ने अपनी अपनी आपबीती सुनाई और महंत राजेंदर गिरी ने 14 -14 हजार के चेक उन्हें प्रदान किए और अन्य लोगों से भी अपील की कि वह भी इस सामाजिक कार्य के लिए आगे आए और इन लोगों की सहायता करें ताकि इन लोगों के आशियाने दोबारा बसा सके

bite of baba rajender giri
Last Updated : Aug 25, 2019, 9:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.