बिलासपुर: भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के ड्रीम प्रोजेक्ट 'एम्स' के निर्माण कार्य ने रफ्तार पकड़ना शुरू कर दी है. बिलासपुर के कोठीपुरा में निर्माणाधीन एम्स (अखल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) का भव्य आयुष भवन लगभग तैयार हो गया है. 15 दिसंबर तक इसका निर्माण कार्य पूरा होने की संभावना जताई जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार जनवरी, 2020 से आयुष ब्लॉक में ओपीडी शुरू कर दी जाएगी. वहीं, 100 सीटों की स्वीकृति वाले मेडिकल कॉलेज में जुलाई, 2020 से एमबीबीएस की 50 सीटों का प्रथम बैच बिठाने की भी तैयारी भी की जा रही है. हाल ही में केंद्र सरकार की ने एम्स में डेपुटेशन पर डिप्टी डायरेक्टर की नियुक्ति की है. जिसका कार्यभार अभी तक एडीएम बिलासपुर संभाल रहे थे.
बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले केंद्रीय मंत्री रहते हुए जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एम्स की साइट का भूमि पूजन कर कार्य शुरू करवाया था. इस प्रोजेक्ट को एनबीसीसी द्वारा निष्पादित किया जा रहा है. वहीं, जून 2021 तक मेडिकल कॉलेज और नर्सिंग कॉलेज के साथ कार्यात्मक करने का लक्ष्य है.
बिलासपुर में बन रहे एम्स संस्थान में 750 बिस्तरों की क्षमता होगी, जिसमें से 300 बिस्तर सुपरस्पेशियलिटी के लिए होंगे. इसमें एमबीबीएस की 100 सीटें और नर्सिंग की 60 सीटें होंगी.
गौरतलब है कि कुछ समय पहले बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री के साथ एम्स के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया था और भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय से आए अधिकारियों की मौजूदगी में निर्माता कंपनी एनपीसीसी प्रबंधन से क्वालिटी और प्रगति पर एक प्रेजेंटेशन भी ली थी. जिसके तहत क्वालिटी व प्रगति संतोषजनक पाई गई थी.