बिलासपुर: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत परिवहन विभाग की ओर जागरूकता अभियान चलाया गया. धौलरा चौक, नौणी चौक पर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय की टीम और यातायात पुलिस की टीम की ओर से रैश ड्राइविंग एवं नशा करके वाहन चलाने वाले चालकों को विशेष रूप से जागरूक किया गया.
नशे की हालत में वाहन न चलाएं
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी योग राज धीमान ने वाहन चालकों को सही तरीके से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की. योग राज धीमान ने कहा कि सड़क पर सुरक्षित होकर चलें, वाहनों में ओवरलोडिंग न करें. नियमों का पालन कर स्वयं की और समाज की सुरक्षा में योगदान कर सकते हैं. इससे दुर्घटनाओं को भी कम किया जा सकता है.
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि नशा करके कभी भी वाहन न चलाएं. वाहन चलाते समय हमेशा सतर्क रहें. भार-क्षमता से ज्यादा वाहन में लोड न करें. वाहन का बीमा, पासिंग समय पर करवाएं. कार चलाते समय शीट बेल्ट का प्रयोग करें. वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें. समय-समय पर अपने वाहन का तकनीकी निरीक्षण करवाते रहें.
प्रचार सामाग्री का वितरण
इस मौके पर सड़क सुरक्षा से संबंधित प्रचार सामाग्री भी वितरित की गई. एआरटीओ विद्या देवी ने भी सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी.