बिलासपुरः बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और राष्ट्रीय भाजपा युवा मोर्चा के पुर्व अध्यक्ष सांसद अनुराग ठाकुर ने जिला बिलासपुर के नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के घवांडल में एक विशाल महिला सम्मेलन को संबोधित किया. इस महिला सम्मेलन में भारी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया.
महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश को और देश की जनता को लूटने का काम किया है, इसलिए इस पार्टी से बच के रहना. उन्होंने कहा कि पंजाब और कर्नाटक में किसानों के कर्जे माफ करने की बात कांग्रेस ने कही थी, लेकिन चुनाव जीतने के बाद सत्तारूढ़ होने पर किसी का कर्ज माफ नहीं किया गया.
उन्होंने कहा कि जिस किसान जवान सिंह के घर से पंजाब के सीएम केप्टन अमरेंदर सिंह ने किसानों का कर्जा माफ करने की शुरुआत की थी वह आज भी कर्ज माफी के लिए घूम रहा है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में भी किसानों से वादा किया गया था, लेकिन वहां पर भी किसान आत्महत्या कर रहे हैं.