ETV Bharat / state

खैर कटान मामले में एक और वनकर्मी गिरफ्तार, जल्द हो सकती हैं कई और गिरफ्तारियां

नैना देवी क्षेत्र में अवैध रुप से काटन के मामले में विजिलेंस की टीम ने मंगलवार देर शाम चौथी गिरफ्तारी की है. करीब डेढ़ साल में हुई 4 गिरफ्तारियों के बाद बड़ी मछलियों के नाम भी उजागर होने के पूरे-पूरे चांस है.

author img

By

Published : Sep 3, 2019, 9:58 PM IST

विजिलेंस एएसपी कुलभूषण वर्मा

बिलासपुर: श्री नैना देवी क्षेत्र में अवैध रुप से काटन के मामले में विजिलेंस की टीम ने मंगलवार देर शाम चौथी गिरफ्तारी की है. चौथी गिरफ्तारी में भी खुलवी बीट का फॉरेस्ट गार्ड विजिलेंस के हत्थे चढ़ा है. विजिलेंस एएसपी मंडी कुलभूषण वर्मा ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है. वनरक्षक को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

इससे पूर्व विजिलेंस इस मामले में बीओ तिलक राज, फॉरेस्ट गार्ड बलबीर व सुनील को गिरफ्तार कर चुकी है. इस मामले में कई और गिरफ्तारियां होने के आसार हैं. करोड़ों रुपए के इस गड़बड़ झाले में राजनीतिक हस्तक्षेप भी जमकर हुआ है. यही कारण रहा है कि इतनी भारी संख्या में पेड़ कटने के बावजूद गिरफ्तारी में इतना समय लग गया. विजिलेंस टीम को इस मामले को यहां तक पहुंचाने के लिए बड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा.

विजिलेंस एएसपी कुलभूषण वर्मा

करोड़ों रुपए का गबन और जंगल का ही साफ हो जाना केवल वन कर्मियों के बस की बात नहीं है. आपको बता दें कि श्री नैना देवी जी बीट के तहत आने वाले सलोहा, भाखड़ा, कोट और बस्सी में 25,000 से अधिक खैर के पेड़ अवैध तरीके से काट दिए गए थे. मामला जनवरी 2018 में सुर्खियों में आया. मामले की जांच पुलिस विभाग, विजीलेंस और वन विभाग कर रहा है. इस मामले में दो एफआइआर भी दर्ज है.

क्या कहते है विजिलेंस एएसपी कुलभूषण वर्मा
विजिलेंस एसपी मंडी कुलभूषण वर्मा का कहना है कि मंगलवार देर शाम एक और फॉरेस्ट गार्ड गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसे बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. अभी तक चार वन कर्मियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- सौर ऊर्जा संयंत्र के लिए 1 हजार करोड़ के एमओयू साइन, करीब 1700 लोगों को मिलेगा रोजगार

बिलासपुर: श्री नैना देवी क्षेत्र में अवैध रुप से काटन के मामले में विजिलेंस की टीम ने मंगलवार देर शाम चौथी गिरफ्तारी की है. चौथी गिरफ्तारी में भी खुलवी बीट का फॉरेस्ट गार्ड विजिलेंस के हत्थे चढ़ा है. विजिलेंस एएसपी मंडी कुलभूषण वर्मा ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है. वनरक्षक को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

इससे पूर्व विजिलेंस इस मामले में बीओ तिलक राज, फॉरेस्ट गार्ड बलबीर व सुनील को गिरफ्तार कर चुकी है. इस मामले में कई और गिरफ्तारियां होने के आसार हैं. करोड़ों रुपए के इस गड़बड़ झाले में राजनीतिक हस्तक्षेप भी जमकर हुआ है. यही कारण रहा है कि इतनी भारी संख्या में पेड़ कटने के बावजूद गिरफ्तारी में इतना समय लग गया. विजिलेंस टीम को इस मामले को यहां तक पहुंचाने के लिए बड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा.

विजिलेंस एएसपी कुलभूषण वर्मा

करोड़ों रुपए का गबन और जंगल का ही साफ हो जाना केवल वन कर्मियों के बस की बात नहीं है. आपको बता दें कि श्री नैना देवी जी बीट के तहत आने वाले सलोहा, भाखड़ा, कोट और बस्सी में 25,000 से अधिक खैर के पेड़ अवैध तरीके से काट दिए गए थे. मामला जनवरी 2018 में सुर्खियों में आया. मामले की जांच पुलिस विभाग, विजीलेंस और वन विभाग कर रहा है. इस मामले में दो एफआइआर भी दर्ज है.

क्या कहते है विजिलेंस एएसपी कुलभूषण वर्मा
विजिलेंस एसपी मंडी कुलभूषण वर्मा का कहना है कि मंगलवार देर शाम एक और फॉरेस्ट गार्ड गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसे बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. अभी तक चार वन कर्मियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- सौर ऊर्जा संयंत्र के लिए 1 हजार करोड़ के एमओयू साइन, करीब 1700 लोगों को मिलेगा रोजगार

Intro:- मंगलवार देर शाम खैर कटान मामले में एक और वनकर्मी गिरफ्तार
- करोड़ों के खैर कटान मामले में लगातार हो रही गिरफ्तारियां
- अभी तक 4 वन कर्मी हो चुके हैं गिरफ्तार

एक्सक्लूसिव न्यूज़....

श्री नैना देवी जी क्षेत्र के बहुचर्चित करोड़ों से ज्यादा की राशि के 25000 खैर के पेड़ अवैध रूप से काटने के मामले में विजिलेंस की टीम ने मंगलवार देर शाम इस मामले में चौथी गिरफ्तारी की है। चौथी गिरफ्तारी में भी खुलवी बीट का फॉरेस्ट गार्ड विजिलेंस के हत्थे चढ़ा है। विजिलेंस एएसपी मंडी कुलभूषण वर्मा ने बताया कि इस मामले में कृष्ण कुमार पुत्र लक्ष्मण दास गांव झींडा कोट तहसील श्री नैना देवी जी को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए वनरक्षक को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।


Body:

श्री नैना देवी जी क्षेत्र के बहुचर्चित करोड़ों से ज्यादा की राशि के 25000 खैर के पेड़ अवैध रूप से काटने के मामले में विजिलेंस की टीम ने मंगलवार देर शाम इस मामले में चौथी गिरफ्तारी की है। चौथी गिरफ्तारी में भी खुलवी बीट का फॉरेस्ट गार्ड विजिलेंस के हत्थे चढ़ा है। विजिलेंस एएसपी मंडी कुलभूषण वर्मा ने बताया कि इस मामले में कृष्ण कुमार पुत्र लक्ष्मण दास गांव झींडा कोट तहसील श्री नैना देवी जी को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए वनरक्षक को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
गौर हो कि इससे पूर्व विजिलेंस विभाग द्वारा बीओ तिलक राज, फॉरेस्ट गार्ड बलबीर व सुनील को गिरफ्तार किया जा चुका है जो कि अभी तक पुलिस रिमांड पर है। उल्लेखनीय है कि श्री नैना देवी जी में करोड़ों रुपयों के अवैध खैर कटान हाई प्रोफाइल बन चुके इस मामले में यह चौथी गिरफ्तारी है तथा कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मामले में अनगिनत गिरफ्तारियां के होने के आसार हैं। करोड़ों रुपए के इस गड़बड़ झाले में इसमें राजनीतिक हस्तक्षेप भी जमकर हुआ है। यही कारण रहा है कि इतनी भारी संख्या में पेड़ कटने के बावजूद गिरफ्तारी में इतना समय लग गया। विजिलेंस टीम को इस मामले को यहां तक पहुंचाने के लिए बड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। क्योंकि इस मामले में रडार पर तो काफी थे लेकिन सिरा नहीं पकड़ में आ रहा था। करीब डेढ़ साल में हुई 4 गिरफ्तारियां के बाद बड़ी मछलियों के भी उजागर होने के पूरे पूरे चांस है। क्योंकि करोड़ों रुपए का गबन और जंगल का ही साफ हो जाना केवल वन कर्मियों के बस की बात नहीं है। जानकारी के अनुसार श्री नैना देवी जी बीट के तहत आने वाले सलोहा, भाखड़ा, कोट और बस्सी में 25,000 से अधिक खैर अवैध तरीके से काट दिए गए। मामला जनवरी 2018 में सुर्खियों में आया। जिसकी जांच कई सालों से पुलिस विभाग और वन विभाग कर रहा था इस मामले में दो एफआइआर भी दर्ज है।

क्या कहते है विजिलेंस एएसपी कुलभूषण वर्मा
बाइट
विजिलेंस एसपी मंडी कुलभूषण वर्मा का कहना है कि मंगलवार देर शाम एक और फॉरेस्ट गार्ड गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसे बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। अभी तक चार वन कर्मियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।


Conclusion:मामले की जांच लगाता जारी है। जल्द और गिरफ्तारियां हो सकती है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.