ETV Bharat / entertainment

'कुछ कुछ होता है' के 26 साल पूरे, टीना और अंजलि के लिए ये स्टार्स थे करण जौहर की पहली पसंद - KUCH KUCH HOTA HAI 26 YEARS

आइकॉनिक फिल्म 'कुछ कुछ होता है' ने आज 16 अक्टूबर को 26 साल पूरे कर लिए हैं. आइए जानते हैं फिल्म से जुड़ी खास बातें.

Kuch Kuch Hota Hai turns 26 years
कुछ कुछ होता है ने पूरे किए 26 साल (Film Posters (IMDB))
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Oct 16, 2024, 1:30 PM IST

मुंबई: करण जौहर की पहली डायरेक्टेड फिल्म 'कुछ कुछ होता है' को 26 साल पूरे हो चुके हैं. ये फिल्म 16 अक्टूबर 1998 को रिलीज हुई थी और सुपरहिट रही थी. इसका हर एक कैरेक्टर, गाने और डायलॉग आज भी उतने ही पॉपुलर हैं जितने तब थे. स्क्रीन पर तो सभी को शाहरुख, काजोल और रानी मुखर्जी के किरदार राहुल, अंजलि और टीना बहुत पसंद आए थे लेकिन लेकिन पर्दे के पीछे की कहानी कुछ और ही है. क्योंकि काजोल और टीना के कैरेक्टर के लिए करण की चॉइस दूसरी एक्ट्रेसेस थीं. यहां तक की सलमान खान के छोटे रोल के लिए भी करण को कई एक्टर्स ने मना कर दिया था. तो आइए जानते हैं कुछ कुछ होता है कि बिहाइंड द सीन स्टोरी.

टीना के रोल के लिए ट्विंकल थी पहली चॉइस

आपको बता दें कि रानी मुखर्जी टीना के रोल के लिए पहली पसंद नहीं थी. पहले यह रोल एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना को ऑफर हुआ लेक लेकिन किसी वजह से बात नहीं बन पाई. इतना ही नहीं रानी को फाइनल करने से पहले तब्बू, शिल्पा शेट्टी, उर्मिला मातोंडकर, ऐश्वर्या राय बच्चन, रवीना टंडन और करिश्मा कपूर ने इस रोल को करने से मना कर दिया था.

अंजली का रोल मिला था जूही चावला को

काजोल ने कुछ कुछ होता है में एक टॉमबॉय का किरदार प्ले किया था जिसे लोगों ने खूब पसंद भी किया था. लेकिन आपको बता दें इस रोल के लिए काजोल भी पहली पसंद नहीं थी. दरअसल यह रोल पहले जूही चावला को ऑफर हुआ था लेकिन किसी कारण बात नहीं बनी और काजोल को इस रोल के लिए फाइनल किया गया.

सलमान ने खुद को कहा पागल

करण जौहर ने खुलासा किया कि सबसे ज्यादा प्रॉब्लम सलमान खान के रोल अमन के लिए हुई थी. उन्होंने बताया कि मैंने कई एक्टर्स को ये रोल ऑफर किया था लेकिन कोई मान नहीं रहा था क्योंकि इसमें शाहरुख लीड रोल में थे. तो दूसरा छोटा कैरेक्टर करने के लिए कोई तैयार नहीं था. फिर मैं सलमान से एक पार्टी में मिला और उन्हें जब मैंने ये स्टोरी सुनाई तब उन्होंने कहा- कोई पागल ही होगा जो ये रोल करेगा और वो पागल मैं हूं. तब मुझे बहुत खुशी हुई थी और जब फिल्म हिट हुई तो मैं उनके घर उन्हें थैंक्यू बोलने गया था. खबरों के मुताबिक यह रोल सैफ अली खान को भी ऑफर किया गया था.

आर्ची कॉमिक्स पर आधारित है फिल्म

दिलचस्प बात ये है कि यह फिल्म आर्ची कॉमिक्स पर आधारित है जिसमें शाहरुख आर्ची थे, काजोल बैटी और रानी वेरोनिका थीं. वहीं रिवरडेल हाई स्कुल के प्रिंसिपल मिस्टर वेदरबी पर अनुपम खेर का कैरेक्टर बुना गया था.

कुछ कुछ होता है एक लव ट्राएंगल थी जो आज भी यंगस्टर्स के बीच काफी पॉपुलर है. कुछ फिल्में हमेशा सदाबहार रहती हैं जिनमें करण जौहर की कुछ कुछ होता है भी शामिल है. इस फिल्म के लीड कैरेक्टर्स के साथ ही साइड कैरेक्टर भी बहुत फेमस हुए जैसे अर्चना पूरण सिंह का मिस ब्रिगेंजा, अनुपम खेर का प्रिंसिपल वाला कैरेक्टर, यहां तक की बच्चों के कैरेक्टर्स भी. आज फिल्म को 26 साल पूरे हो गए हैं फिल्म 16 अक्टबूर 1998 में रिलीज हुई थी.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: करण जौहर की पहली डायरेक्टेड फिल्म 'कुछ कुछ होता है' को 26 साल पूरे हो चुके हैं. ये फिल्म 16 अक्टूबर 1998 को रिलीज हुई थी और सुपरहिट रही थी. इसका हर एक कैरेक्टर, गाने और डायलॉग आज भी उतने ही पॉपुलर हैं जितने तब थे. स्क्रीन पर तो सभी को शाहरुख, काजोल और रानी मुखर्जी के किरदार राहुल, अंजलि और टीना बहुत पसंद आए थे लेकिन लेकिन पर्दे के पीछे की कहानी कुछ और ही है. क्योंकि काजोल और टीना के कैरेक्टर के लिए करण की चॉइस दूसरी एक्ट्रेसेस थीं. यहां तक की सलमान खान के छोटे रोल के लिए भी करण को कई एक्टर्स ने मना कर दिया था. तो आइए जानते हैं कुछ कुछ होता है कि बिहाइंड द सीन स्टोरी.

टीना के रोल के लिए ट्विंकल थी पहली चॉइस

आपको बता दें कि रानी मुखर्जी टीना के रोल के लिए पहली पसंद नहीं थी. पहले यह रोल एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना को ऑफर हुआ लेक लेकिन किसी वजह से बात नहीं बन पाई. इतना ही नहीं रानी को फाइनल करने से पहले तब्बू, शिल्पा शेट्टी, उर्मिला मातोंडकर, ऐश्वर्या राय बच्चन, रवीना टंडन और करिश्मा कपूर ने इस रोल को करने से मना कर दिया था.

अंजली का रोल मिला था जूही चावला को

काजोल ने कुछ कुछ होता है में एक टॉमबॉय का किरदार प्ले किया था जिसे लोगों ने खूब पसंद भी किया था. लेकिन आपको बता दें इस रोल के लिए काजोल भी पहली पसंद नहीं थी. दरअसल यह रोल पहले जूही चावला को ऑफर हुआ था लेकिन किसी कारण बात नहीं बनी और काजोल को इस रोल के लिए फाइनल किया गया.

सलमान ने खुद को कहा पागल

करण जौहर ने खुलासा किया कि सबसे ज्यादा प्रॉब्लम सलमान खान के रोल अमन के लिए हुई थी. उन्होंने बताया कि मैंने कई एक्टर्स को ये रोल ऑफर किया था लेकिन कोई मान नहीं रहा था क्योंकि इसमें शाहरुख लीड रोल में थे. तो दूसरा छोटा कैरेक्टर करने के लिए कोई तैयार नहीं था. फिर मैं सलमान से एक पार्टी में मिला और उन्हें जब मैंने ये स्टोरी सुनाई तब उन्होंने कहा- कोई पागल ही होगा जो ये रोल करेगा और वो पागल मैं हूं. तब मुझे बहुत खुशी हुई थी और जब फिल्म हिट हुई तो मैं उनके घर उन्हें थैंक्यू बोलने गया था. खबरों के मुताबिक यह रोल सैफ अली खान को भी ऑफर किया गया था.

आर्ची कॉमिक्स पर आधारित है फिल्म

दिलचस्प बात ये है कि यह फिल्म आर्ची कॉमिक्स पर आधारित है जिसमें शाहरुख आर्ची थे, काजोल बैटी और रानी वेरोनिका थीं. वहीं रिवरडेल हाई स्कुल के प्रिंसिपल मिस्टर वेदरबी पर अनुपम खेर का कैरेक्टर बुना गया था.

कुछ कुछ होता है एक लव ट्राएंगल थी जो आज भी यंगस्टर्स के बीच काफी पॉपुलर है. कुछ फिल्में हमेशा सदाबहार रहती हैं जिनमें करण जौहर की कुछ कुछ होता है भी शामिल है. इस फिल्म के लीड कैरेक्टर्स के साथ ही साइड कैरेक्टर भी बहुत फेमस हुए जैसे अर्चना पूरण सिंह का मिस ब्रिगेंजा, अनुपम खेर का प्रिंसिपल वाला कैरेक्टर, यहां तक की बच्चों के कैरेक्टर्स भी. आज फिल्म को 26 साल पूरे हो गए हैं फिल्म 16 अक्टबूर 1998 में रिलीज हुई थी.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.