ETV Bharat / state

दिवाली से पहले कैसे हुआ वेतन-पेंशन और डीए का जुगाड़, खजाने में कैसे जुड़े 2500 करोड़, यहां जानिए गणित

अक्टूबर का वेतन व पेंशन, जो नवंबर की पहली तारीख को ड्यू है, उसे दिवाली से पहले दिया जा रहा. जानें कैसे मैनेज हुई रकम.

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 4 hours ago

सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश
सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश (फाइल फोटो)

शिमला: कर्ज के बोझ तले दबी हिमाचल प्रदेश सरकार ने दिवाली से पहले वेतन व पेंशन सहित चार फीसदी डीए देने का ऐलान किया है. सितंबर महीने में वेतन व पेंशन पहली तारीख को नहीं मिला था.

अक्टूबर महीने में भी पेंशन नौ तारीख को आई थी. अब ऐसा क्या हुआ कि अक्टूबर महीने का वेतन व पेंशन, जो नवंबर की पहली तारीख को ड्यू होता है, उसे दिवाली से पहले दिया जा रहा है. ये गणित क्या है और खजाने में ये पैसा कहां से आया, ये जानना दिलचस्प होगा.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू दावा कर रहे हैं कि हिमाचल प्रदेश में कोई आर्थिक संकट नहीं है, लेकिन भाजपा का दावा इससे अलग है. भाजपा नेता जेपी नड्डा से लेकर जयराम ठाकुर व राजीव बिंदल आरोप लगा रहे हैं कि केंद्र से आई रकम से राज्य का काम चल रहा है. इस आरोप-प्रत्यारोप के बीच, सबसे पहले ये जान लेते हैं कि वेतन-पेंशन व डीए का खर्च कितना है और इसका इंतजाम कैसे हुआ है?

केंद्रीय करों में हिस्सेदारी की किश्त एडवांस

फेस्टिव सीजन होने के कारण केंद्र सरकार ने देश के सभी राज्यों को केंद्रीय करों में उनकी हिस्सेदारी की रकम की एक किश्त एडवांस में दे दी है. सभी 28 राज्यों को ये किश्त मिली है. हिमाचल के हिस्से 1479 करोड़ रुपये आए हैं.

एक महीने में हिमाचल सरकार का हिस्सा 740 करोड़ रुपये के करीब है. एक किश्त एडवांस में आने से ये रकम 1479 करोड़ रुपये बनी है. इसके अलावा राज्य सरकार ने 600 करोड़ रुपये का लोन लिया है. लोन व केंद्रीय करों में हिस्सेदारी को मिलाकर राज्य सरकार के खजाने में 2079 करोड़ रुपये जुड़ गए. हिमाचल सरकार के खुद के टैक्स रेवेन्यू व नॉन टैक्स रेवेन्यू के 1200 करोड़ रुपये जुड़ते हैं.

इसके अलावा रेवेन्यू डेफिसिट ग्रांट के 520 करोड़ रुपये भी मिलते हैं. उसमें से 800 करोड़ रुपये नौ तारीख को पेंशन में खर्च हो गए हैं. अन्य खर्चों को निकाल दें तो एक अनुमान के अनुसार राज्य सरकार के खजाने में कम से कम 2700 करोड़ रुपए हैं.

इसमें से वेतन-पेंशन व डीए पर 2500 करोड़ रुपये के खर्च का अनुमान सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मीडिया के समक्ष दिया है. डीए की किश्त पर 580 करोड़ रुपए खर्च होंगे. वेतन व पेंशन का आंकड़ा 2000 करोड़ रुपये का है.

अगले महीने क्या रहेगी स्थिति

अगले महीने यानी नवंबर में राज्य सरकार को केंद्रीय करों की हिस्सेदारी के 740 करोड़ रुपये नहीं मिलेंगे. अगले महीने राज्य सरकार के पास रेवेन्यू डेफिसिट ग्रांट के 520 करोड़ रुपये, टैक्स व नॉन टैक्स रेवेन्यू के 1200 करोड़ रुपये व अन्य संसाधनों से भी कुछ रकम आएगी.

इसके अलावा राज्य सरकार के पास नवंबर महीने में लोन लेने का विकल्प भी रहेगा. हालांकि लोन की लिमिट अब केवल 1017 करोड़ रुपये ही बची है. ऐसे में दिसंबर महीने तक किसी तरह गाड़ी खिंच जाएगी, लेकिन अगले वित्तीय वर्ष में रेवेन्यू डेफिसिट ग्रांट काफी घट जाने से गुजारा करना कठिन होगा.

जयराम ठाकुर का दावा, केंद्र की मदद से एडवांस वेतन-पेंशन

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने दावा किया "केंद्र सरकार से आए केंद्रीय करों के एडवांस पैसे से राज्य सरकार वेतन व पेंशन का भुगतान दिवाली से पहले कर रही है." एक बयान में जयराम ठाकुर ने कहा "केंद्रीय करों की हिस्सेदारी का अग्रिम पैसा आने के बाद भी राज्य सरकार ने धन्यवाद का एक शब्द नहीं कहा. सीएम और सरकार के मंत्रियों को केंद्र से आई एडवांस किश्त के बारे में भी बात करनी चाहिए."

ये भी पढ़ें: दिवाली से पहले मिलेगी सैलरी और पेंशन, 28 अक्टूबर को डबल खुशखबरी, 4% DA भी मिलेगा

ये भी पढ़ें: फेस्टिवल सीजन में मोदी सरकार का राज्यों को तोहफा, केंद्रीय करों में हिस्से की एक किश्त एडवांस में जारी; हिमाचल को मिले इतने करोड़

शिमला: कर्ज के बोझ तले दबी हिमाचल प्रदेश सरकार ने दिवाली से पहले वेतन व पेंशन सहित चार फीसदी डीए देने का ऐलान किया है. सितंबर महीने में वेतन व पेंशन पहली तारीख को नहीं मिला था.

अक्टूबर महीने में भी पेंशन नौ तारीख को आई थी. अब ऐसा क्या हुआ कि अक्टूबर महीने का वेतन व पेंशन, जो नवंबर की पहली तारीख को ड्यू होता है, उसे दिवाली से पहले दिया जा रहा है. ये गणित क्या है और खजाने में ये पैसा कहां से आया, ये जानना दिलचस्प होगा.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू दावा कर रहे हैं कि हिमाचल प्रदेश में कोई आर्थिक संकट नहीं है, लेकिन भाजपा का दावा इससे अलग है. भाजपा नेता जेपी नड्डा से लेकर जयराम ठाकुर व राजीव बिंदल आरोप लगा रहे हैं कि केंद्र से आई रकम से राज्य का काम चल रहा है. इस आरोप-प्रत्यारोप के बीच, सबसे पहले ये जान लेते हैं कि वेतन-पेंशन व डीए का खर्च कितना है और इसका इंतजाम कैसे हुआ है?

केंद्रीय करों में हिस्सेदारी की किश्त एडवांस

फेस्टिव सीजन होने के कारण केंद्र सरकार ने देश के सभी राज्यों को केंद्रीय करों में उनकी हिस्सेदारी की रकम की एक किश्त एडवांस में दे दी है. सभी 28 राज्यों को ये किश्त मिली है. हिमाचल के हिस्से 1479 करोड़ रुपये आए हैं.

एक महीने में हिमाचल सरकार का हिस्सा 740 करोड़ रुपये के करीब है. एक किश्त एडवांस में आने से ये रकम 1479 करोड़ रुपये बनी है. इसके अलावा राज्य सरकार ने 600 करोड़ रुपये का लोन लिया है. लोन व केंद्रीय करों में हिस्सेदारी को मिलाकर राज्य सरकार के खजाने में 2079 करोड़ रुपये जुड़ गए. हिमाचल सरकार के खुद के टैक्स रेवेन्यू व नॉन टैक्स रेवेन्यू के 1200 करोड़ रुपये जुड़ते हैं.

इसके अलावा रेवेन्यू डेफिसिट ग्रांट के 520 करोड़ रुपये भी मिलते हैं. उसमें से 800 करोड़ रुपये नौ तारीख को पेंशन में खर्च हो गए हैं. अन्य खर्चों को निकाल दें तो एक अनुमान के अनुसार राज्य सरकार के खजाने में कम से कम 2700 करोड़ रुपए हैं.

इसमें से वेतन-पेंशन व डीए पर 2500 करोड़ रुपये के खर्च का अनुमान सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मीडिया के समक्ष दिया है. डीए की किश्त पर 580 करोड़ रुपए खर्च होंगे. वेतन व पेंशन का आंकड़ा 2000 करोड़ रुपये का है.

अगले महीने क्या रहेगी स्थिति

अगले महीने यानी नवंबर में राज्य सरकार को केंद्रीय करों की हिस्सेदारी के 740 करोड़ रुपये नहीं मिलेंगे. अगले महीने राज्य सरकार के पास रेवेन्यू डेफिसिट ग्रांट के 520 करोड़ रुपये, टैक्स व नॉन टैक्स रेवेन्यू के 1200 करोड़ रुपये व अन्य संसाधनों से भी कुछ रकम आएगी.

इसके अलावा राज्य सरकार के पास नवंबर महीने में लोन लेने का विकल्प भी रहेगा. हालांकि लोन की लिमिट अब केवल 1017 करोड़ रुपये ही बची है. ऐसे में दिसंबर महीने तक किसी तरह गाड़ी खिंच जाएगी, लेकिन अगले वित्तीय वर्ष में रेवेन्यू डेफिसिट ग्रांट काफी घट जाने से गुजारा करना कठिन होगा.

जयराम ठाकुर का दावा, केंद्र की मदद से एडवांस वेतन-पेंशन

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने दावा किया "केंद्र सरकार से आए केंद्रीय करों के एडवांस पैसे से राज्य सरकार वेतन व पेंशन का भुगतान दिवाली से पहले कर रही है." एक बयान में जयराम ठाकुर ने कहा "केंद्रीय करों की हिस्सेदारी का अग्रिम पैसा आने के बाद भी राज्य सरकार ने धन्यवाद का एक शब्द नहीं कहा. सीएम और सरकार के मंत्रियों को केंद्र से आई एडवांस किश्त के बारे में भी बात करनी चाहिए."

ये भी पढ़ें: दिवाली से पहले मिलेगी सैलरी और पेंशन, 28 अक्टूबर को डबल खुशखबरी, 4% DA भी मिलेगा

ये भी पढ़ें: फेस्टिवल सीजन में मोदी सरकार का राज्यों को तोहफा, केंद्रीय करों में हिस्से की एक किश्त एडवांस में जारी; हिमाचल को मिले इतने करोड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.