ETV Bharat / state

Dengue in Bilaspur: डियारा सेक्टर में एक बार फिर मंडराने लगा डेंगू का खतरा, लार्वा दिखने से बढ़ी चिंता - Alert issued in Bilaspur regarding dengue

बिलासपुर नगर के डियारा सेक्टर (Diara Sector) में एक बार फिर से डेंगू (Dengue) का लार्वा दिखना शुरू हो गया है. जिला में डेंगू मामलों को लेकर हॉटस्पॉट एरिया (Hotspot Area) डियारा सेक्टर में एक बार फिर महामारी फैलने का भय बन गया है. जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ परविंद्र सिंह ने बताया कि जिला में डेंगू को लेकर एक बार फिर से अलर्ट जारी (Alert Issued) किया गया है. विभाग इस बीमारी से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

photo
फोटो
author img

By

Published : Jul 9, 2021, 5:11 PM IST

बिलासपुर: बिलासपुर नगर के डियारा सेक्टर (Diara Sector) में एक बार फिर से डेंगू (Dengue) का लार्वा दिखना शुरू हो गया है. जिला में डेंगू मामलों को लेकर हॉटस्पॉट एरिया (Hotspot Area) डियारा सेक्टर में एक बार फिर महामारी फैलने का भय बन गया है. उक्त क्षेत्र की नालियों में डेंगू का लार्वा सरेआम दिखाई दे रहा है. ऐसे में विभाग ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर अलर्ट जारी (Alert Issued) कर दिया है.

वहीं, विभाग ने शुरुआती एहतियातन तौर पर नगर के मुख्य स्थानों में बडे़-बड़े होर्डिंग बोर्ड (Hoarding Board) लगाना भी शुरू कर दिए हैं. इन बोर्डों के माध्यम से लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक किया जा रहा है. साथ ही इससे बचाव व लक्षण के बारे में मुख्य रूप से बताया जा रहा है. विभाग ने टीमों का भी गठन कर लिया है, यह टीमें डियारा सेक्टर में लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक कर रही है.

गौरतलब है कि बिलासपुर जिला पूरे प्रदेशभर में डेंगू मामलों को लेकर हॉटस्पॉट एरिया में जाना जाता है. बीते वर्ष 2018 की बात करें तो यहां पर हालात ऐसे हो गए थे कि विभाग को यहां पर डेंगू को महामारी घोषित करनी पड़ी थी. ऐसे में यहां पर स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) ने स्वयं नगर के डियारा सेक्टर में आकर स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के साथ मिलकर पूरा विजिट किया था. क्योंकि बिलासपुर जिले के डियारा सेक्टर में ही एक हजार से अधिक मामले अकेले इस क्षेत्र में सामने आए थे.

ऐसे में पूरे जिले की बात करें तो 2,200 से अधिक मामलों सहित 3 लोगों की मौत भी हो गई थी. ऐसे में यहां पर शिमला, कांगड़ा सहित केंद्र से भेजी गई पुडुचेरी के विशेषज्ञों की टीम (Team of Puducherry Experts) ने संयुक्त विजिट किया था. जिसके बाद यहां से डेंगू को खत्म करने की पूरी प्लानिंग तैयार की गई थी. अंततः टीम ने संयुक्त विजिट कर एक समाधान निकाला था कि जब तक लोग अपने घरों के आस-पास सफाई नहीं रखते हैं और पानी एकत्रित नहीं होने देते, तब तक यह डेंगू समाप्त नहीं हो सकता.

ऐसे में जिला प्रशासन ने सख्ती अपनाते हुए नगर के वार्ड नंबर 8, 9 और 10 में एपेडेमिक एक्ट (Epidemic Act) लागू कर दिया था. जिसके तहत किसी के भी घर के आगे गंदगी व पानी मिलने पर तुरंत मौके पर ही चालान काटा जा रहा था. अंततः यह प्रयास करते हुए डेंगू के मामले कम होना शुरू हो गए और 2020 में मात्र एक दर्जन से अधिक मामलों पर आकर डेंगू सिमट गया. परंतु अब एक बार फिर से डेंगू का लार्वा डियारा सेक्टर में दिखना शुरू हो गया है.

जिसके चलते विभाग ने शुरुआती चरण में ही अलर्ट जारी कर दिया और डेंगू से निपटने के लिए पूरी तैयारियां भी कर ली है. जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. परविंद्र सिंह ने बताया कि जिला में डेंगू को लेकर एक बार फिर से अलर्ट जारी (Alert Issued) किया गया है. विभाग इस बीमारी से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. लोगों को जागरूक करने के लिए नगर के विभिन्न स्थानों पर जागरूकता बोर्ड (Awareness Board) लगाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- लाहौल घाटी में पर्यटन को बढ़ावा देने की कवायद तेज, सैलानी लेंगे साहसिक खेलों का आनंद

बिलासपुर: बिलासपुर नगर के डियारा सेक्टर (Diara Sector) में एक बार फिर से डेंगू (Dengue) का लार्वा दिखना शुरू हो गया है. जिला में डेंगू मामलों को लेकर हॉटस्पॉट एरिया (Hotspot Area) डियारा सेक्टर में एक बार फिर महामारी फैलने का भय बन गया है. उक्त क्षेत्र की नालियों में डेंगू का लार्वा सरेआम दिखाई दे रहा है. ऐसे में विभाग ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर अलर्ट जारी (Alert Issued) कर दिया है.

वहीं, विभाग ने शुरुआती एहतियातन तौर पर नगर के मुख्य स्थानों में बडे़-बड़े होर्डिंग बोर्ड (Hoarding Board) लगाना भी शुरू कर दिए हैं. इन बोर्डों के माध्यम से लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक किया जा रहा है. साथ ही इससे बचाव व लक्षण के बारे में मुख्य रूप से बताया जा रहा है. विभाग ने टीमों का भी गठन कर लिया है, यह टीमें डियारा सेक्टर में लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक कर रही है.

गौरतलब है कि बिलासपुर जिला पूरे प्रदेशभर में डेंगू मामलों को लेकर हॉटस्पॉट एरिया में जाना जाता है. बीते वर्ष 2018 की बात करें तो यहां पर हालात ऐसे हो गए थे कि विभाग को यहां पर डेंगू को महामारी घोषित करनी पड़ी थी. ऐसे में यहां पर स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) ने स्वयं नगर के डियारा सेक्टर में आकर स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के साथ मिलकर पूरा विजिट किया था. क्योंकि बिलासपुर जिले के डियारा सेक्टर में ही एक हजार से अधिक मामले अकेले इस क्षेत्र में सामने आए थे.

ऐसे में पूरे जिले की बात करें तो 2,200 से अधिक मामलों सहित 3 लोगों की मौत भी हो गई थी. ऐसे में यहां पर शिमला, कांगड़ा सहित केंद्र से भेजी गई पुडुचेरी के विशेषज्ञों की टीम (Team of Puducherry Experts) ने संयुक्त विजिट किया था. जिसके बाद यहां से डेंगू को खत्म करने की पूरी प्लानिंग तैयार की गई थी. अंततः टीम ने संयुक्त विजिट कर एक समाधान निकाला था कि जब तक लोग अपने घरों के आस-पास सफाई नहीं रखते हैं और पानी एकत्रित नहीं होने देते, तब तक यह डेंगू समाप्त नहीं हो सकता.

ऐसे में जिला प्रशासन ने सख्ती अपनाते हुए नगर के वार्ड नंबर 8, 9 और 10 में एपेडेमिक एक्ट (Epidemic Act) लागू कर दिया था. जिसके तहत किसी के भी घर के आगे गंदगी व पानी मिलने पर तुरंत मौके पर ही चालान काटा जा रहा था. अंततः यह प्रयास करते हुए डेंगू के मामले कम होना शुरू हो गए और 2020 में मात्र एक दर्जन से अधिक मामलों पर आकर डेंगू सिमट गया. परंतु अब एक बार फिर से डेंगू का लार्वा डियारा सेक्टर में दिखना शुरू हो गया है.

जिसके चलते विभाग ने शुरुआती चरण में ही अलर्ट जारी कर दिया और डेंगू से निपटने के लिए पूरी तैयारियां भी कर ली है. जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. परविंद्र सिंह ने बताया कि जिला में डेंगू को लेकर एक बार फिर से अलर्ट जारी (Alert Issued) किया गया है. विभाग इस बीमारी से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. लोगों को जागरूक करने के लिए नगर के विभिन्न स्थानों पर जागरूकता बोर्ड (Awareness Board) लगाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- लाहौल घाटी में पर्यटन को बढ़ावा देने की कवायद तेज, सैलानी लेंगे साहसिक खेलों का आनंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.