ETV Bharat / state

साहब! 'जब तक न्याय नहीं मिल जाता तब तक धरने पर बैठा रहूंगा, मर जाऊंगा पर हक के लिए लड़ूंगा'

author img

By

Published : May 29, 2021, 4:47 PM IST

जिला बिलासपुर की रघुनाथपुरा पंचायत क्षेत्र के एक पीड़ित व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ उपायुक्त कार्यालय परिसर में मशाल जलाकर आमरण अनशन शुरू कर दिया है. पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि उनके घर में शौचालय सुविधा नहीं है. इसलिए वह अपनी जमीन पर शौचालय बनाने के लिए प्रयास कर रहे थे, लेकिन किसी दूसरे परिवार ने उस जमीन पर स्टे करवा दिया और तीसरी पार्टी जबरन जमीन कब्जाने की कोशिशों में जुट गई है.

Bilaspur latest news, बिलासपुर लेटेस्ट न्यूज
धरने पर बैठे पीड़ित.

बिलासपुर: हर स्तर पर प्रयासों में कामयाबी न मिलने के चलते अब रघुनाथपुरा पंचायत क्षेत्र के एक पीड़ित व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ उपायुक्त कार्यालय परिसर में मशाल जलाकर आमरण अनशन शुरू कर दिया है. पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि उनके घर में शौचालय सुविधा नहीं है. इसलिए वह अपनी जमीन पर शौचालय बनाने के लिए प्रयास कर रहे थे, लेकिन किसी दूसरे परिवार ने उस जमीन पर स्टे करवा दिया और तीसरी पार्टी जबरन जमीन कब्जाने की कोशिशों में जुट गई है.

हालांकि इस संदर्भ में पुलिस थाना सदर में बाकायदा शिकायत भी दर्ज करवाई गई, लेकिन आज दिन तक समाधान नहीं हो सका है. उल्टा जब पुलिस मौके पर पहुंचती है तो उन्हें ही डराया धमकाया जाता है. ऐसे में कहीं भी न्याय न मिलने के चलते अब उनके पास आमरण अनशन के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचा है.

वीडियो रिपोर्ट.

घर में शौचालय सुविधा नहीं

शनिवार को उपायुक्त कार्यालय के बाहर पत्नी अंजली के साथ आमरण अनशन पर बैठे पीड़ित व्यक्ति अमरजीत सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें 1988 में सवा तीन बिस्वा जमीन मिली है और आज दिन तक इस जमीन पर उनका ही कब्जा है. घर में शौचालय सुविधा नहीं है जिसके चलते वह शौचालय निर्माण के लिए प्रयास कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोगों ने उस पर कोर्ट का स्टे करवा दिया. इसके चलते वह शौचालय नहीं बनवा पाए हैं.

'आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती पुलिस'

दुख इस बात का है कि बार बार पुलिस अधीक्षक कार्यालय के चक्कर लगाए मगर अभी तक न्याय नहीं मिल पाया है. जब भी पुलिस मौके पर आई तो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए उल्टा उन्हीं के परिवार को डांटा गया. इससे गहरा आघात लगा है कि गरीब लोगों की कहीं भी सुनवाई नहीं होती. इसलिए जब कहीं भी न्याय नहीं मिला तो उन्हें अब आमरण अनशन करने के लिए बाध्य होना पड़ा है. वह अपनी पत्नी के साथ यहां अनशन पर बैठे हैं और जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलता है तब तक वह यहां से नहीं उठेंगे.

Bilaspur latest news, बिलासपुर लेटेस्ट न्यूज
धरने पर बैठे पीड़ित.

'जब तक त्वरित कार्रवाई नहीं होती तब तक यहां से उठेंगे नहीं'

तहसीलदार हरी सिंह यादव ने अमरजीत सिंह को भरोसा दिलाया है कि उनकी हरसंभव मदद की जाएगी. उनकी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटाया जाएगा, लेकिन अमरजीत अड़े हैं कि जब तक त्वरित कार्रवाई नहीं होती तब तक यहां से उठेंगे नहीं.

वहीं, इस संदर्भ में बात करने पर डीएसपी मुख्यालय राजकुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता की तरफ से मिली शिकायत के आधार पर इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है और आगामी कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें- किन्नौर पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर, इंडो चीन बॉर्डर का किया दौरा

बिलासपुर: हर स्तर पर प्रयासों में कामयाबी न मिलने के चलते अब रघुनाथपुरा पंचायत क्षेत्र के एक पीड़ित व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ उपायुक्त कार्यालय परिसर में मशाल जलाकर आमरण अनशन शुरू कर दिया है. पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि उनके घर में शौचालय सुविधा नहीं है. इसलिए वह अपनी जमीन पर शौचालय बनाने के लिए प्रयास कर रहे थे, लेकिन किसी दूसरे परिवार ने उस जमीन पर स्टे करवा दिया और तीसरी पार्टी जबरन जमीन कब्जाने की कोशिशों में जुट गई है.

हालांकि इस संदर्भ में पुलिस थाना सदर में बाकायदा शिकायत भी दर्ज करवाई गई, लेकिन आज दिन तक समाधान नहीं हो सका है. उल्टा जब पुलिस मौके पर पहुंचती है तो उन्हें ही डराया धमकाया जाता है. ऐसे में कहीं भी न्याय न मिलने के चलते अब उनके पास आमरण अनशन के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचा है.

वीडियो रिपोर्ट.

घर में शौचालय सुविधा नहीं

शनिवार को उपायुक्त कार्यालय के बाहर पत्नी अंजली के साथ आमरण अनशन पर बैठे पीड़ित व्यक्ति अमरजीत सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें 1988 में सवा तीन बिस्वा जमीन मिली है और आज दिन तक इस जमीन पर उनका ही कब्जा है. घर में शौचालय सुविधा नहीं है जिसके चलते वह शौचालय निर्माण के लिए प्रयास कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोगों ने उस पर कोर्ट का स्टे करवा दिया. इसके चलते वह शौचालय नहीं बनवा पाए हैं.

'आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती पुलिस'

दुख इस बात का है कि बार बार पुलिस अधीक्षक कार्यालय के चक्कर लगाए मगर अभी तक न्याय नहीं मिल पाया है. जब भी पुलिस मौके पर आई तो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए उल्टा उन्हीं के परिवार को डांटा गया. इससे गहरा आघात लगा है कि गरीब लोगों की कहीं भी सुनवाई नहीं होती. इसलिए जब कहीं भी न्याय नहीं मिला तो उन्हें अब आमरण अनशन करने के लिए बाध्य होना पड़ा है. वह अपनी पत्नी के साथ यहां अनशन पर बैठे हैं और जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलता है तब तक वह यहां से नहीं उठेंगे.

Bilaspur latest news, बिलासपुर लेटेस्ट न्यूज
धरने पर बैठे पीड़ित.

'जब तक त्वरित कार्रवाई नहीं होती तब तक यहां से उठेंगे नहीं'

तहसीलदार हरी सिंह यादव ने अमरजीत सिंह को भरोसा दिलाया है कि उनकी हरसंभव मदद की जाएगी. उनकी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटाया जाएगा, लेकिन अमरजीत अड़े हैं कि जब तक त्वरित कार्रवाई नहीं होती तब तक यहां से उठेंगे नहीं.

वहीं, इस संदर्भ में बात करने पर डीएसपी मुख्यालय राजकुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता की तरफ से मिली शिकायत के आधार पर इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है और आगामी कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें- किन्नौर पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर, इंडो चीन बॉर्डर का किया दौरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.