बिलासपुर: प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए कैंसर, एचआईवी, एक साल से छोटे नौनिहालों, गर्भवती महिलाओं और 60 साल से अधिक आयु वाले मरीजों के लिए 56 प्रकार के मेडिकल टेस्ट निशुल्क शुरू कर दिए हैं.
सरकार ने माइक्रो, एक्स-रे, एचआईवी, बीपीएल, यूरिन, अल्ट्रासाउंड, ईसीजी व 56 प्रकार के मेडिकल टेस्टों को निशुल्क करने की कवायद शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक सरकार ने फैसला लिया है कि चिन्हित की गई श्रेणियों के लोगों को ही ये सुविधा मिलेगी. इसके लिए सूचना भी जारी कर दी गई है.
डॉक्टर परविंदर सिंह ने जारी हुई अधिसूचना में साफ किया है कि विशेष श्रेणी के इन मरीजों के मेडिकल टेस्ट का खर्चा सरकार देगी. टेस्ट पर होने वाला खर्चा सरकार रोगी कल्याण समिति को देगी क्योंकि रोगी कल्याण समिति की ओर से सारे टेस्ट की सुविधा दी जाएगी.गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने ये फैसला गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगों के लिए किया है. बीमारी का इलाज करवाते हुए लोगों का बहुता पैसा खर्च हो जाता है, जिस वजह से कुछ लोग अपनी बीमारी का इलाज नहीं करवा पाते. इसको ध्यान रखते हुए सरकार ने विशेष श्रेणी के लोगों को ये सुविधा दी है.