ETV Bharat / state

बिलासपुर में लाखों की हेरोइन के साथ गिरफ्तार 3 तस्कर, अब तक 39 केस दर्ज - पुलिस सुरक्षा शाखा

जिला पुलिस ने इस साल नशीले पदार्थों से जुड़े 39 मामले दर्ज किए हैं. नशा तस्करों के गिरेबान तक पहुंचने के लिए पुलिस ने अभियान को और तेज कर दिया है.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Apr 25, 2019, 5:49 PM IST

बिलासपुर: जिला बिलासपुर में नशे का काला कारोबार लगातार पैर पसारता जा रहा है. पुलिस ने बिलासपुर के पास नौणी में तीन युवकों से हेरोइन की बड़ी खेप बरामद की है. बरामद किए गए चिट्टे की कीमत करीब छह लाख रुपये आंकी जा रही है. आरोपियों को कोर्ट ने दो दिन की रिमांड पर भेजा है.

जानकारी देते पुलिस प्रवक्ता डीएसपी संजय कुमार

बिलासपुर पुलिस की सुरक्षा शाखा की टीम ने देर रात नेशनल हाईवे चंडीगढ़-मनाली सड़क मार्ग पर नौणी के पास नाका लगाया हुआ था. पुलिस सुरक्षा शाखा के अधिकारियों ने नाके के दौरान एक कार (संख्या एचपी 01, 4615) को जांच के लिए रोका. कार में सवार तीन व्यक्तियों से तलाशी के दौरान 101.72 ग्राम हेरोइन बरामद की गई.

district court bilaspur
जिला न्यायालय, बिलासपुर

पुलिस प्रवक्ता डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि इस साल पुलिस ने नशीले पदार्थों से जुड़े 39 मामले दर्ज किए हैं. चिट्टे की खेप के साथ पकड़े गए आरोपियों की पहचान पंजगई के रहने वाले दिलीप कुमार, रामपाल और अर्की के रनोह खालसा के रहने वाले चमन लाल के रूप में हुई है. पुलिस ने बहरहाल तीन व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

बिलासपुर: जिला बिलासपुर में नशे का काला कारोबार लगातार पैर पसारता जा रहा है. पुलिस ने बिलासपुर के पास नौणी में तीन युवकों से हेरोइन की बड़ी खेप बरामद की है. बरामद किए गए चिट्टे की कीमत करीब छह लाख रुपये आंकी जा रही है. आरोपियों को कोर्ट ने दो दिन की रिमांड पर भेजा है.

जानकारी देते पुलिस प्रवक्ता डीएसपी संजय कुमार

बिलासपुर पुलिस की सुरक्षा शाखा की टीम ने देर रात नेशनल हाईवे चंडीगढ़-मनाली सड़क मार्ग पर नौणी के पास नाका लगाया हुआ था. पुलिस सुरक्षा शाखा के अधिकारियों ने नाके के दौरान एक कार (संख्या एचपी 01, 4615) को जांच के लिए रोका. कार में सवार तीन व्यक्तियों से तलाशी के दौरान 101.72 ग्राम हेरोइन बरामद की गई.

district court bilaspur
जिला न्यायालय, बिलासपुर

पुलिस प्रवक्ता डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि इस साल पुलिस ने नशीले पदार्थों से जुड़े 39 मामले दर्ज किए हैं. चिट्टे की खेप के साथ पकड़े गए आरोपियों की पहचान पंजगई के रहने वाले दिलीप कुमार, रामपाल और अर्की के रनोह खालसा के रहने वाले चमन लाल के रूप में हुई है. पुलिस ने बहरहाल तीन व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

Intro:लोकेशन -बिलासपुर।

स्लग - जिला बिलासपुर में नहीं थमने का नाम ले रहा है नशीले पदार्थों से जुड़ा कारोबार ,पुलिस ने बिलासपुर के समीप नौणी में तीन युवकों से हीरोईन की बड़ी खेप की बरामद जिसका मूल्य करीब है छः लाख रूपये न्यायालय में पेश करने पर मिला दो दिन का रिमांड मात्र एक माह के भीतर पुलिस ने नशीले पदार्थों से जुड़े 39 मामले किए दर्ज ,इसके अलावा नशीले पदार्थों से जुड़े तस्करों के गिरेबान तक पहुँचने के लिए पुलिस ने अभियान को और की तीव्र गति प्रदान। Body:Byte vishulConclusion:लोकेशन -बिलासपुर।

स्लग - जिला बिलासपुर में नहीं थमने का नाम ले रहा है नशीले पदार्थों से जुड़ा कारोबार ,पुलिस ने बिलासपुर के समीप नौणी में तीन युवकों से हीरोईन की बड़ी खेप की बरामद जिसका मूल्य करीब है छः लाख रूपये न्यायालय में पेश करने पर मिला दो दिन का रिमांड मात्र एक माह के भीतर पुलिस ने नशीले पदार्थों से जुड़े 39 मामले किए दर्ज ,इसके अलावा नशीले पदार्थों से जुड़े तस्करों के गिरेबान तक पहुँचने के लिए पुलिस ने अभियान को और की तीव्र गति प्रदान।

ऐ /आई -बिलासपुर एसपी कार्यालय परिसर ,न्यायालय परिसर के दृश्य।


वी /ओ -जिला बिलासपुर में नशीले पदार्थों से जुड़ा कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस ने बिलासपुर के समीप नौणी में तीन युवकों से हिरोईन की बड़ी खेप की बरामद जिसका मूल्य करीब छः लाख रूपये है। इन तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने पर दो दिन का रिमांड मिला है पुलिस प्रवक्ता डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि मात्र एक माह के भीतर पुलिस ने नशीले पदार्थों से जुड़े 39 मामले दर्ज किए हैं। इसके अलावा नशीले पदार्थों से जुड़े तस्करों के गिरेबान तक पहुँचने के लिए पुलिस ने अभियान को और की तीव्र गति प्रदान की है । प्राप्त जानकारी के अनुसार
बिलासपुर पुलिस की सुरक्षा शाखा ने एनएच चंडीगड़ मनाली सडक़ मार्ग पर नौणी के पास तीन व्यक्तियों से 101.72 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने बहरहाल तीन व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बिलासपुर पुलिस की सुरक्षा शाखा की टीम में शामिल अधिकारियों द्वारा देर रात एनएच चंडीगड़ मनाली सडक़ मार्ग पर नौणी के पास नाका लगाया हुआ
था। पुलिस सुरक्षा शाखा के अधिकारियों ने वहां पर गाड़ी नंबर एचपी 01 , 4615
को जांच के लिए रोका। तथा कार में सवार तीन व्यक्ति दिलीप कुमार पुत्र रूपलाल
निवासी पंजगाई,रामपाल पुत्र कुलदीप कुमार निवासी पंजगाइ व चमन लाल पुत्र मेघराज गांव रनोह खालसा तहसील अर्की की तलाशी ली तो उनसे तलाशी के दौरान 101.72 ग्राम हीरोइन बरामद किया। पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

(1)- संजय कुमार ,पुलिस प्रवक्ता डीएसपी सदर बिलासपुर । (बाइट )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.