बिलासपुर: राष्ट्रीय राजमार्ग चंडीगढ़-मनाली पर जामली में स्थित दूरभाष केंद्र में रात को चोर 25 बैटरियां उड़ा ले गए. वहीं कमरे से कुछ और सामान भी गायब है. इस संबंध में बीएसएनएल की ओर से पुलिस को ऑनलाइन शिकायत की गई है.
बताया जा रहा है कि चोर मौके पर से लाखों रुपये का सामान उड़ा ले गए हैं. वहीं इस संबंध में कर्मचारियों ने उच्च अधिकारियों को भी इस संबंध में जानकारी दे दी है. विभाग के जेटीओ रणजीत चौधरी ने बताया कि उन्होंने चोरी की सूचना ऑनलाइन शिकायत के माध्यम से पुलिस को दे दी है. वहीं इनकी शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
पिछली रात को चोरों ने चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि जामली दूरभाष केंद्र से लगभग 2.5 लाख का सामान उड़ा ले गए हैं. जेटीओ रणजीत चौधरी ने बताया कि उनका कर्मी सभी कमरों में ताले लगाकर घर गया था, लेकिन सुबह जब वह दूरभाष केंद्र पहुंचे तो उन्होंने देखा की सभी कमरों के ताले टूटे हुए थे. एक कर्मी ने इसकी सूचना उन्हें दी. जिसके बाद उन्होंने इसकी ऑनलाइन शिकायत पुलिस को दर्ज करवाई.
वहीं, एएसपी भागमल ठाकुर ने कहा कि उन्हें चोरी की शिकायत ऑनलाइन मिली है. उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द आरोपियों को पकड़ कर बैटरियों को अपने कब्जे में ले लेगी.
ये भी पढ़ें- हिमाचल 2020: चुनौतियां रे पहाड़ा पर केड़ी रेहणी विकासा री रफ्तार कन्ने सियासत री चाल