बिलासपुर: कोरोना वायरस के कारण देश भर में लॉकडाउन लागू है. ऐसे में स्पेशल ट्रेन के माध्यम से गोवा से हिमाचल लाए गए लोग शुक्रवार सुबह हिमाचल पहुंचे. सभी तरह के स्वास्थ्य मानकों को पूरा करने के बाद इन लोगों को संबंधित जिलों के लिए रवाना किया गया, जिनमें से बिलासपुर जिला के भी 23 लोग यहां पहुंचे. इन लोगों को एचआरटीसी बस के माध्यम से बिलासपुर लाया गया. इन लोगों को नर्सिंग संस्थान क्वारंटाइन सेंटर चांदपुर में रखा गया है, जिनमें 2 शादीशुदा, एक बच्चा और 20 व्यक्ति मौजूद है.
इन्हें शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे एचआरटीसी बस के माध्यम से बिलासपुर लाया गया है और वहां से चांदपुर क्वारंटाइन सेंटर में ले जाया गया. वहीं, क्वारंटाइन सेंटर में इनके रहने और खाने की सारी व्यवस्था की गई है. अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार इन लोगों की स्वास्थ्य जांच भी की जाएगी. साथ ही संदिग्ध लोगों को प्राथमिकता के आधार पर जांच किया जाएगा.
अधिकारियों का कहना है कि सभी लोगों के कोरोना टेस्ट किए जाएंगे, जिससे किसी भी तरह की कोई लापरवाही किसी पर भारी न पड़े. जानकारी के मिलने तक इन लोगों के रहने और खाने की व्यवस्था की जा रही थी. इस दौरान तहसीलदार बिलासपुर अमित कुमार मौके पर मौजूद थे.
बता दें कि प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 75 पहुंच चुका है जबकि प्रदेश में तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: कोविड-19 के खिलाफ शिक्षा विभाग की पहल, नमस्ते भारत अभियान से जीतेगा इंडिया!