नई दिल्ली : इंडियन क्रिकेट टीम लगभग आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम बन गई है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगभग सेमीफाइलन में जगह बना ली है. टीम इंडिया ने अब तक 6 मैच खेले हैं और 6 जीत के साथ 12 प्वाइंट्स लेकर अंक तालिका में नंबर 1 का सथान हासिल किया हुआ है. इन 12 अंकों के साथ ही टीम इंडिया लगभग विश्व कप 2023 के सेमीफाइल पहुंच गई है. तो आइए आज हम आपको इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने के सफर के बारे में एक बार फिर बताते हैं.
-
WIN by 💯 runs in Lucknow ✅
— BCCI (@BCCI) October 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
🔝 of the table with 6⃣ wins in a row!#TeamIndia 🇮🇳#CWC23 | #MenInBlue | #INDvENG pic.twitter.com/oKmCLpCzUt
">WIN by 💯 runs in Lucknow ✅
— BCCI (@BCCI) October 29, 2023
🔝 of the table with 6⃣ wins in a row!#TeamIndia 🇮🇳#CWC23 | #MenInBlue | #INDvENG pic.twitter.com/oKmCLpCzUtWIN by 💯 runs in Lucknow ✅
— BCCI (@BCCI) October 29, 2023
🔝 of the table with 6⃣ wins in a row!#TeamIndia 🇮🇳#CWC23 | #MenInBlue | #INDvENG pic.twitter.com/oKmCLpCzUt
- भारतीय टीम अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया से टकराई थी. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया से मिले 200 रनों के लक्ष्य को भारत ने विराट कोहली 85 और राहुल की 97 रनों की पारी खेल 6 विकेट से जीत अपने नाम कर ली.
- भारत का मुकाबला दूसरे मैच में अफगानिस्तान से हुआ. इस मैच में अफगानिस्तान से मिले 273 रनों के लक्ष्य का पीछा भारत ने रोहित शर्मा के 131 और विराट कोहली के 55 रनों की बदौलत 8 विकेट से जीत हासिल कर ली.
- भारत ने अपने तीसरे मैच में पाकिस्तान को धूल चटाई. पाकिस्तान से मिले 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा ने 86 और श्रेयस अय्यर ने 53 रनों की पारी खेल भारत को 7 विकेट से जीत दिला दी.
- टीम इंडिया ने अपने चौथे मैच में बांग्लादेश को मात दी. बांग्लादेश से मिले 257 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली के 103 और शुभमन गिल के 53 रनों की पारी के चलते भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल की.
- टीम इंडिया अपने पांचवे मैच में न्यूजीलैंड से दो-दो हाथ करती हुई नजर आई. इस मैच में न्यूजीलैंड से मिले 274 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने विराट कोहली के 95 और रोहित शर्मा के 46 रनों के चलते न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया.
- टीम इंडिया ने अपने छठे मैच में इंग्लैंड को मात दी. इस मैच में पहले खेलते हुए इंडिया ने रोहित शर्मा के 87 और सूर्यकुमार यादव के 49 रनों के चलते इंग्लैंड को 230 रनों का लक्ष्य दिया. मोहम्मद शमी के 4 विकेट और जसप्रीत बुमराह के 3 विकेट के चलते इंग्लैंड की 129 रनों पर ऑलआउट हो गई और 100 रनों से मैच हार गई.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">