धर्मशाला: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का महाकुंभ धर्मशाला में होने वाला है. 7 अक्टूबर को बांग्लादेश और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला होने वाला है. जिसको लेकर आज अफगानिस्तान क्रिकेट टीम धर्मशाला पहुंची. कांगड़ा हवाई अड्डे पर खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया. जिसके बाद एयरपोर्ट से अफगानिस्तान के खिलाड़ियों को लग्जरी वाहनों में कड़ी सुरक्षा घेरे के बीच होटल ले जाया गया.
धर्मशाला में होने वाले क्रिकेट विश्व कप महाकुंभ को लेकर आज दोपहर 3 बजे अफगानिस्तान की टीम कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंची. इस दौरान कांगड़ा एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी व्यवस्था रही. अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की पूरी टीम धर्मशाला पहुंची. जबकि अफगानिस्तान टीम के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी वीरवार को धर्मशाला पहुंचेगे. इससे पूर्व बीते मंगलवार को बांग्लादेश की टीम धर्मशाला पहुंची. वहीं, बांग्लादेश टीम के कैप्टन शाकिब अल हसन भी वीरवार को धर्मशाला पहुंचेंगे.
क्रिकेट विश्व कप मुकाबले से दो दिन पहले आज बुधवार को अफगानिस्तान की टीम कांगड़ा हवाई अड्डा पर दोपहर 3 बजे पहुंची. इसके बाद सुरक्षा घेरे में टीम लग्जरी गाड़ियों से शहर के एक निजी होटल में पहुंचे. बता दें कि धर्मशाला में क्रिकेट विश्व कप 2023 के मुकाबलों को लेकर 8 देशों की टीमें यहां मैच खेलेगी.
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में विश्व कप के 5 मुकाबले होने हैं. 7 अक्टूबर को बांग्लादेश और अफगानिस्तान किक्रेट टीम के बीच मुकाबला होने वाला है. बांग्लादेश के बाद अब अफगानिस्तान की टीम धर्मशाला पहुंची है. वही जब अफगानिस्तान की टीम कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुंची तो हवाई अड्डे से धौलाधार पर्वत श्रृंखला का नजारा देख कर दंग रह गई. इस दौरान धर्मशाला की सुंदर वादियों में खिलाड़ी अपने आप को सल्फी लेने से नहीं रोक पाए.
होटल पहुंचने पर एचपीसीए प्रबंधन की ओर से अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़यों को हिमाचली टोपी और मफलर भेंट कर सम्मानित किया गया. वीरवार को अफगानिस्तान की टीम सुबह 10 बजे स्टेडियम में अभ्यास करेगी. वहीं, 7 अक्टूबर को बांग्लादेश की टीम के साथ विश्व कप का मुकाबला खेलेगी. 10 अक्टूबर को बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच दूसरा मैच खेला जाएगा. धर्मशाला में होने वाले पहले तीन मैचों की ऑफलाइन टिकटें स्टेडियम में काउंटर पर मिलना शुरू हो जाएंगी. काउंटर स्टेडियम के बाहर लगाया जाएगा. जहां वीरवार सुबह 10 बजे से क्रिकेट प्रेमी टिकट खरीद सकेंगे. बता दें कि 7, 10 और 17 अक्टूबर को खेले जाने वाले मैंचों की ही टिकटें मिलेंगी.