ETV Bharat / sports

ओलंपिक में मेडल जीतना है तो सात्विक-चिराग को अपने डिफेंस और स्थिरता पर काम करना चाहिए : कोच - चिराग शेट्टी

शटलर्स सात्विक और चिराग के लिए ये साल बेहतरीन रहा. इस जोड़ी ने सुपर 500 टाइटल थाईलैंड ओपन जीता था और फ्रेंच ओपन में रनर-अप रहे थे.

Satwik and Chirag
Satwik and Chirag
author img

By

Published : Dec 27, 2019, 5:06 PM IST

हैदराबाद : भारतीय बैंडमिंटन डबल्स के कोच फ्लैंडे लिंपेले ने भरोसा जताया है कि शटलर्स सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी टोक्यो ओलंपिक 2020 जीत में पदक हासिल कर सकते हैं. हालांकि कोच ने उनकी कमियों के बारे में भी बात की और कहा कि इस जोड़ी को अपने डिफेंस और स्थिरता पर काम करना पड़ेगा.

Satwik and Chirag
सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी
सात्विक और चिराग के लिए ये साल बेहतरीन रहा. इस जोड़ी ने सुपर 500 टाइटल थाईलैंड ओपन जीता था और फ्रेंच ओपन सुपर 750 में रनर-अप रहे थे. उनकी इस शानदार जीत के कारण उन्होंने अपनी करियर की बेस्ट रैंकिंग (नंबर-7) भी हासिल कर ली थी. इतना ही नहीं दोनों को बैंडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन की ओर से 'मोस्ट इंप्रूव्ड प्लेयर ऑफ द इयर' के लिए भी नामित किया गया था.गौरतलब है कि कोच लिंपेले ने कहा था,"दोनों ने इस साल अच्छा प्रोग्रेस किया है लेकिन अभी भी कुछ चीजें हैं जो बदलनी चाहिए. दोनों में ओलंपिक में मेडल जीतने की क्षमता है लेकिन दोनों को शॉट चुनने में स्थिर होना पड़ेगा, ऑन-कोर्ट स्ट्रेटेजी और कुल मिला कर और बेहतर करना होगा."

यह भी पढ़ें- क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को गागुली के 4 देशों के 'सुपर सीरीज' का आइडिया आया पसंद

कोच ने आगे कहा,"उनका ऑफेंस अच्छा है लेकिन उनको डिफेंस ज्यादा अच्छा नहीं है. इनके प्रदर्शन में उतार-चढ़ाव है और ओलंपिक दूर नहीं है, इसलिए अब उनको अपने डिफेंस पर काम करना चाहिए. जब उनको ज्यादा अनुभव हो जाएगा, तब वे अंतरराष्ट्रीय जोड़ियों के खिलाफ अच्छा खेलेंगे."

हैदराबाद : भारतीय बैंडमिंटन डबल्स के कोच फ्लैंडे लिंपेले ने भरोसा जताया है कि शटलर्स सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी टोक्यो ओलंपिक 2020 जीत में पदक हासिल कर सकते हैं. हालांकि कोच ने उनकी कमियों के बारे में भी बात की और कहा कि इस जोड़ी को अपने डिफेंस और स्थिरता पर काम करना पड़ेगा.

Satwik and Chirag
सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी
सात्विक और चिराग के लिए ये साल बेहतरीन रहा. इस जोड़ी ने सुपर 500 टाइटल थाईलैंड ओपन जीता था और फ्रेंच ओपन सुपर 750 में रनर-अप रहे थे. उनकी इस शानदार जीत के कारण उन्होंने अपनी करियर की बेस्ट रैंकिंग (नंबर-7) भी हासिल कर ली थी. इतना ही नहीं दोनों को बैंडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन की ओर से 'मोस्ट इंप्रूव्ड प्लेयर ऑफ द इयर' के लिए भी नामित किया गया था.गौरतलब है कि कोच लिंपेले ने कहा था,"दोनों ने इस साल अच्छा प्रोग्रेस किया है लेकिन अभी भी कुछ चीजें हैं जो बदलनी चाहिए. दोनों में ओलंपिक में मेडल जीतने की क्षमता है लेकिन दोनों को शॉट चुनने में स्थिर होना पड़ेगा, ऑन-कोर्ट स्ट्रेटेजी और कुल मिला कर और बेहतर करना होगा."

यह भी पढ़ें- क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को गागुली के 4 देशों के 'सुपर सीरीज' का आइडिया आया पसंद

कोच ने आगे कहा,"उनका ऑफेंस अच्छा है लेकिन उनको डिफेंस ज्यादा अच्छा नहीं है. इनके प्रदर्शन में उतार-चढ़ाव है और ओलंपिक दूर नहीं है, इसलिए अब उनको अपने डिफेंस पर काम करना चाहिए. जब उनको ज्यादा अनुभव हो जाएगा, तब वे अंतरराष्ट्रीय जोड़ियों के खिलाफ अच्छा खेलेंगे."

Intro:Body:

सात्विक-चिराग को अपने डिफेंस और स्थिरता पर काम करना चाहिए : कोच

शटलर्स सात्विक और चिराग के लिए ये साल बेहतरीन रहा. इस जोड़ी ने सुपर 500 टाइटल थाईलैंड ओपन जीता था और फ्रेंच ओपन में रनर-अप रहे थे.





हैदराबाद : भारतीय बैंडमिंटन डबल्स के कोच फ्लैंडे लिंपेले ने भरोसा जताया है कि शटलर्स सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी टोक्यो ओलंपिक 2020 जीत में पदक हासिल कर सकते हैं. हालांकि कोच ने उनकी कमियों के बारे में भी बात की और कहा कि इस जोड़ी को अपने डिफेंस और स्थिरता पर काम करना पड़ेगा.

सात्विक और चिराग के लिए ये साल बेहतरीन रहा. इस जोड़ी ने सुपर 500 टाइटल थाईलैंड ओपन जीता था और फ्रेंच ओपन सुपर 750 में रनर-अप रहे थे. उनकी इस शानदार जीत के कारण उन्होंने अपनी करियर की बेस्ट रैंकिंग (नंबर-7) भी हासिल कर ली थी. इतना ही नहीं दोनों को बैंडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन की ओर से 'मोस्ट इंप्रूव्ड प्लेयर ऑफ द इयर' के लिए भी नामित किया गया था.

गौरतलब है कि कोच लिंपेले ने कहा था,"दोनों ने इस साल अच्छा प्रोग्रेस किया है लेकिन अभी भी कुछ चीजें हैं जो बदलनी चाहिए. दोनों में ओलंपिक में मेडल जीतने की क्षमता है लेकिन दोनों को शॉट चुनने में स्थिर होना पड़ेगा, ऑन-कोर्ट स्ट्रेटेजी और कुल मिला कर और बेहतर करना होगा."

कोच ने आगे कहा,"उनका ऑफेंस अच्छा है लेकिन उनको डिफेंस ज्यादा अच्छा नहीं है. इनके प्रदर्शन में उतार-चढ़ाव है और ओलंपिक दूर नहीं है, इसलिए अब उनको अपने डिफेंस पर काम करना चाहिए. जब उनको ज्यादा अनुभव हो जाएगा, तब वे अंतरराष्ट्रीय जोड़ियों के खिलाफ अच्छा खेलेंगे."


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.