ETV Bharat / sitara

'द कश्मीर फाइल्स' और 'द कपिल शर्मा शो' विवाद पर अनुपम खेर की सफाई, कपिल शर्मा फिर फंसे! - The Kapil Sharma Show controversy

'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने एक ट्वीट कर के कपिल शर्मा पर आरोप लगाया था कि कपिल ने अपने शो में उनकी फिल्म को प्रमोट करने के लिए नहीं बुलाया था. अब 'द कश्मीर फाइल्स' के अभिनेता अनुपम खेर ने गलतफहमी को स्पष्ट करते हुए एक बयान दिया है.

Anupam Kher
द कश्मीर फाइल्स
author img

By

Published : Mar 15, 2022, 5:25 PM IST

मुंबई : कॉमेडी किंग कपिल शर्मा एक बार फिर विवादों में घिर चुके हैं. इस बार वो 'द कश्मीर फाइल्स' की वजह से लगातार ट्रोल हो रहे हैं. दरअसल, 'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने एक ट्वीट कर के कपिल शर्मा पर आरोप लगाया था कि कपिल ने अपने शो में उनकी फिल्म को प्रमोट करने के लिए नहीं बुलाया था. उनके इस ट्वीट को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी. कई यूजर्स ने तो कपिल शर्मा के शो को बॉयकाट तक करने की बात भी कही थी.

  • Dear @KapilSharmaK9 ! I wish you had posted the full video and not the half truth. The entire world is celebrating, you also celebrate tonight. Love and prayers always! 🙏🌈 https://t.co/QS3i5tIzh8

    — Anupam Kher (@AnupamPKher) March 15, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अब 'द कश्मीर फाइल्स' के अभिनेता अनुपम खेर ने गलतफहमी को स्पष्ट करते हुए एक बयान दिया है. अभिनेता ने कहा कि 'उन्हें शो में आमंत्रित किया गया था, लेकिन फिल्म एक गंभीर मुद्दे पर बनी है, इसलिए मैं शो का हिस्सा नहीं बनना चाहता था, यह कॉमेडी से संबंधित नहीं है. यह फिल्म के बारे में बात करने के लिए सही मंच नहीं था'.

उन्होंने आगे कहा, 'मैं 2-4 बार उस शो में जा चुका हूं, यह एक मजेदार शो है'. यह सब तब शुरू हुआ जब विवेक अग्निहोत्री से पूछा गया कि वह 'द कपिल शर्मा शो' पर फिल्म का प्रचार क्यों नहीं कर रहे हैं, तो उन्होंने जवाब दिया कि उन्हें शो में आमंत्रित नहीं किया गया, क्योंकि उनकी फिल्म में बड़ी स्टारकास्ट नहीं है.

  • Thank you paji ⁦⁦@AnupamPKher⁩ for clarifying all the false allegations against me ❤️🙏 और उन सब दोस्तों का भी शुक्रिया जिन्होंने बिना सच जाने मुझे इतनी मोहब्बत दी 😃 खुश रहिए, मुस्कुराते रहिये 🙏 #thekapilsharmashow #Isupportmyself 🤗 pic.twitter.com/hMxiIy9W8x

    — Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) March 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यहां से चीजे बिगड़ने लगी और इंटरनेट पर कई लोगों ने शो का बहिष्कार करना शुरू कर दिया. अभिनेता ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि कपिल का हमारे प्रति या फिल्म के प्रति कोई द्वेष है'.

'द कश्मीर फाइल्स' में दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी भी हैं और यह 1990 के दशक में घाटी से कश्मीरी पंडितों के बड़े पैमाने पर पलायन से संबंधित है.

हालांकि कपिल ने अनुपम को धन्यवाद कह दिया है, लेकिन अनुपम ने कपिल के थैंक्यू पोस्ट को रीट्वीट कर फिर कपिल को संकोच में डाल दिया है. दरअसल, कपिल ने अनुपम खेर के जिस पर धन्यवाद कहा है, उसे अनुपम ने आधा सच बताकर कपिल के कान खड़े कर दिए हैं. मामला बहुत ही उलझता जा रहा है.

ये भी पढे़ं : 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर की नमाज अदा करते फोटो वायरल, सोशल मीडिया पर बढ़ा बवाल

मुंबई : कॉमेडी किंग कपिल शर्मा एक बार फिर विवादों में घिर चुके हैं. इस बार वो 'द कश्मीर फाइल्स' की वजह से लगातार ट्रोल हो रहे हैं. दरअसल, 'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने एक ट्वीट कर के कपिल शर्मा पर आरोप लगाया था कि कपिल ने अपने शो में उनकी फिल्म को प्रमोट करने के लिए नहीं बुलाया था. उनके इस ट्वीट को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी. कई यूजर्स ने तो कपिल शर्मा के शो को बॉयकाट तक करने की बात भी कही थी.

  • Dear @KapilSharmaK9 ! I wish you had posted the full video and not the half truth. The entire world is celebrating, you also celebrate tonight. Love and prayers always! 🙏🌈 https://t.co/QS3i5tIzh8

    — Anupam Kher (@AnupamPKher) March 15, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अब 'द कश्मीर फाइल्स' के अभिनेता अनुपम खेर ने गलतफहमी को स्पष्ट करते हुए एक बयान दिया है. अभिनेता ने कहा कि 'उन्हें शो में आमंत्रित किया गया था, लेकिन फिल्म एक गंभीर मुद्दे पर बनी है, इसलिए मैं शो का हिस्सा नहीं बनना चाहता था, यह कॉमेडी से संबंधित नहीं है. यह फिल्म के बारे में बात करने के लिए सही मंच नहीं था'.

उन्होंने आगे कहा, 'मैं 2-4 बार उस शो में जा चुका हूं, यह एक मजेदार शो है'. यह सब तब शुरू हुआ जब विवेक अग्निहोत्री से पूछा गया कि वह 'द कपिल शर्मा शो' पर फिल्म का प्रचार क्यों नहीं कर रहे हैं, तो उन्होंने जवाब दिया कि उन्हें शो में आमंत्रित नहीं किया गया, क्योंकि उनकी फिल्म में बड़ी स्टारकास्ट नहीं है.

  • Thank you paji ⁦⁦@AnupamPKher⁩ for clarifying all the false allegations against me ❤️🙏 और उन सब दोस्तों का भी शुक्रिया जिन्होंने बिना सच जाने मुझे इतनी मोहब्बत दी 😃 खुश रहिए, मुस्कुराते रहिये 🙏 #thekapilsharmashow #Isupportmyself 🤗 pic.twitter.com/hMxiIy9W8x

    — Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) March 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यहां से चीजे बिगड़ने लगी और इंटरनेट पर कई लोगों ने शो का बहिष्कार करना शुरू कर दिया. अभिनेता ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि कपिल का हमारे प्रति या फिल्म के प्रति कोई द्वेष है'.

'द कश्मीर फाइल्स' में दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी भी हैं और यह 1990 के दशक में घाटी से कश्मीरी पंडितों के बड़े पैमाने पर पलायन से संबंधित है.

हालांकि कपिल ने अनुपम को धन्यवाद कह दिया है, लेकिन अनुपम ने कपिल के थैंक्यू पोस्ट को रीट्वीट कर फिर कपिल को संकोच में डाल दिया है. दरअसल, कपिल ने अनुपम खेर के जिस पर धन्यवाद कहा है, उसे अनुपम ने आधा सच बताकर कपिल के कान खड़े कर दिए हैं. मामला बहुत ही उलझता जा रहा है.

ये भी पढे़ं : 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर की नमाज अदा करते फोटो वायरल, सोशल मीडिया पर बढ़ा बवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.