बीजिंगः पूर्वी चीन में ट्रक और बस में भिड़ंत से बड़ा सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई है और वहीं 36 अन्य लोग के घायल होने की सूचना है. यह जानकारी स्थानीय समाचारों से मिली है.
समाचार एजेंसी के अनुसार, बस में 69 लोग सवार थे. 28 सितबंर की सुबह पूर्वी जिआंगसू प्रांत में एक एक्सप्रेसवे पर ट्रक से टकरा गई.
एजेंसी के मुताबिक दुर्घटना बस का टायर पंचर होने के कारण हुई. एजेंसी के मुताबिक, चीन में जानलेवा सड़क दुर्घटनाएं आम हो चुकी हैं, जहां अक्सर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाई जाती हैं या उन्हें लागू नहीं किया जाता है.
एजेंसी के मुताबिक प्राथमिक जांच के अनुसार बस का एक टायर पंचर होने के कारण यह हादसा हुआ. आगे की जांच जारी है.
अधिकारियों के अनुसार 2015 में देशभर में 1,80,000 सड़क हादसे हुए, जिसमें 58,000 लोग मारे गए थे.
पढ़ेंः चीन में ट्रक की चपेट में आई भीड़, 10 की मौत
अधिकारियों के मुताबिक 90 प्रतिशत दुर्घटनाओं का कारण ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन है.