खारतूम: सूडान की राजधानी खारतूम में धरना स्थल के पास गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 10 अन्य जख्मी हो गए.
'सेंट्रल कमेटी ऑफ सूडानी डॉक्टर्स' ने एक बयान में बताया कि नियमित बल ने गोलीबारी की जिस वजह से धरना स्थल के पास नील स्ट्रीट पर लोग हताहत हुए.
कमेटी ने यह नहीं बताया कि किन बलों ने गोली चलाई. उन्होंने मृतक और घायलों की पहचान के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी.
कमेटी ने बताया कि एक व्यक्ति की सिर में गोली लगने से मौत हो गई.
पढ़ें: शर्मनाक! भारतीय राजनयिक की इफ्तार पार्टी में आए मेहमानों से पाक एजेंसियों ने की बदसलूकी
सैनिकों और सुरक्षा बलों ने शहर के नील स्ट्रीट पर शनिवार दोपहर अवरोधक लगाया हुआ था. दूर से गोलियां चलने की आवाजें आ रही थी.
डॉक्टरों की कमेटी ने बताया कि तीन लोग गोली लगने के कारण जख्मी हुए हैं जबकि अधिकतर लोग राइफल के कुंदे और सरिया से चोट लगने के कारण जख्मी हुए हैं.
गौरतलब है कि सेना ने व्यापक प्रदर्शनों के बाद लंबे वक्त से देश के राष्ट्रपति रहे उमर अल बशीर को अप्रैल में सत्ता से हटा दिया था.
इसके बाद भी प्रदर्शनकारी सैन्य मुख्यालय के बाहर डटे हुए हैं। उनकी मांग है कि जनरल सत्ता छोड़ें.
एसपीए ने शनिवार को कहा कि उसके पास यह मानने का कारण है कि सैन्य परिषद मुख्यालय के बाहर चल रहे शांतिपूर्ण धरने को बल और हिंसा के जरिए खत्म करने का मंसूबा बना रहा है.