ETV Bharat / entertainment

WATCH : विजयकांत के अंतिम दर्शन में 'थलापति' विजय पर चप्पल से हमला, शर्मनाक हादसे पर फैंस शॉक्ड - vijay slipper

WATCH : साउथ सुपरस्टार विजयकांत के अंतिम दर्शन से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. सुपरस्टार विजय यहां एक्टर के अंतिम दर्शन के लिए श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे, जहां भीड़ में से किसी शख्स ने एक्टर पर चप्पल से हमला कर दिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Thalapathy Vijay
विजयकांत के अंतिम दर्शन
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 29, 2023, 3:04 PM IST

चेन्नई : साउथ सुपरस्टार 'कैप्टन' विजयकांत के निधन से पूरी साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. आज चेन्नई में विजयकांत के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही है. इस दुखद घड़ी में कई साउथ स्टार्स एक्टर और DMDK के फाउंडर विजयकांत के अंतिम दर्शन को जुटे हैं. वहीं, बीती रात साउथ सुपरस्टार और थलापति विजय अपने मेंटर और एक्टर विजयकांत को श्रद्धाजंलि देने पहुंचे थे. यहां, फैंस की भारी भीड़ और मीडिया ने उन्हें घेर लिया. तभी भीड़ से किसी शख्स ने एक्टर पर चप्पल फेंक दी.

  • The slipper is real. Vijay fans shamelessly attempting to fake it, with a strong PRO team in X and influential CDP editors. Can't you see the slipper ? Just accept and move on.

    I understand your muttu.

    Learn one thing – this is the level of Vijay 🤣 pic.twitter.com/sTMx7Tr3Xw

    — Aandavar Veriyan (@aandavaroff) December 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक्टर विजय बीती रात विजयकांत के निधन से काफी दुखी हैं और उनका उदास चेहरा बता रहा है कि एक्टर ने अपनी जिंदगी में कितने अहम इंसान को खोद दिया है. वहीं, एक्टर के साथ ऐसा शर्मनाक हादसा बताता है कि इंसान किस हद तक गिर सकता है. दरअसल, फैंस और मीडिया रिपोर्टर की भीड़ से घिरे विजय पर एक चप्पल उनके सिर पीछे से होकर निकलती है, जो उनकी गर्दन पर टच होती है.

वहीं, इस हादसे के बाद पुलिस और सिक्योरिटी ने एक्टर की सुरक्षा को कड़ी कर दिया. बता दें, एक्टर जब अपनी कार की ओर बढ़ रहे थे, तब यह शर्मनाक हरकत की गई. वहीं, एक्टर की सुरक्षा में लगे गार्ड ने उस चप्पल को तुरंत वापस वहीं फेंक जहां से वह आई थी. अब सोशल मीडिया पर इस शर्मनाक हरकत का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

बता दें, आज 29 दिसंबर की सुबह रजनीकांत एक्टर को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे और वहीं, रजनीकांत ने विजयकांत के परिवार के प्रति संवदेनाएं व्यक्ति कीं.

ये भी पढे़ं : WATCH : विजयकांत को श्रद्धांजलि देने पहुंचे 'थलाइवा' रजनीकांत, 'थलापति' विजय की आंखें भी हुईं नम

चेन्नई : साउथ सुपरस्टार 'कैप्टन' विजयकांत के निधन से पूरी साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. आज चेन्नई में विजयकांत के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही है. इस दुखद घड़ी में कई साउथ स्टार्स एक्टर और DMDK के फाउंडर विजयकांत के अंतिम दर्शन को जुटे हैं. वहीं, बीती रात साउथ सुपरस्टार और थलापति विजय अपने मेंटर और एक्टर विजयकांत को श्रद्धाजंलि देने पहुंचे थे. यहां, फैंस की भारी भीड़ और मीडिया ने उन्हें घेर लिया. तभी भीड़ से किसी शख्स ने एक्टर पर चप्पल फेंक दी.

  • The slipper is real. Vijay fans shamelessly attempting to fake it, with a strong PRO team in X and influential CDP editors. Can't you see the slipper ? Just accept and move on.

    I understand your muttu.

    Learn one thing – this is the level of Vijay 🤣 pic.twitter.com/sTMx7Tr3Xw

    — Aandavar Veriyan (@aandavaroff) December 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक्टर विजय बीती रात विजयकांत के निधन से काफी दुखी हैं और उनका उदास चेहरा बता रहा है कि एक्टर ने अपनी जिंदगी में कितने अहम इंसान को खोद दिया है. वहीं, एक्टर के साथ ऐसा शर्मनाक हादसा बताता है कि इंसान किस हद तक गिर सकता है. दरअसल, फैंस और मीडिया रिपोर्टर की भीड़ से घिरे विजय पर एक चप्पल उनके सिर पीछे से होकर निकलती है, जो उनकी गर्दन पर टच होती है.

वहीं, इस हादसे के बाद पुलिस और सिक्योरिटी ने एक्टर की सुरक्षा को कड़ी कर दिया. बता दें, एक्टर जब अपनी कार की ओर बढ़ रहे थे, तब यह शर्मनाक हरकत की गई. वहीं, एक्टर की सुरक्षा में लगे गार्ड ने उस चप्पल को तुरंत वापस वहीं फेंक जहां से वह आई थी. अब सोशल मीडिया पर इस शर्मनाक हरकत का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

बता दें, आज 29 दिसंबर की सुबह रजनीकांत एक्टर को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे और वहीं, रजनीकांत ने विजयकांत के परिवार के प्रति संवदेनाएं व्यक्ति कीं.

ये भी पढे़ं : WATCH : विजयकांत को श्रद्धांजलि देने पहुंचे 'थलाइवा' रजनीकांत, 'थलापति' विजय की आंखें भी हुईं नम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.