मुंबई: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने हाल ही में चल रहे विश्व कप टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ 8 विकेट से जबरदस्त मैच जीता. जिसके बाद अफगानिस्तान खिलाड़ियों के डांस की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वे एक बस में 'चेन्नई एक्सप्रेस' के गाने 'लुंगी डांस' पर जमकर थिरक रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग अफगानिस्तान के खिलाड़ियों के इस डांस को खूब पसंद कर रहे हैं.
-
Afghanistan players dancing on 'Lungi Dance'.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
- The victory means so much to them.pic.twitter.com/5nKiBFeLen
">Afghanistan players dancing on 'Lungi Dance'.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 24, 2023
- The victory means so much to them.pic.twitter.com/5nKiBFeLenAfghanistan players dancing on 'Lungi Dance'.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 24, 2023
- The victory means so much to them.pic.twitter.com/5nKiBFeLen
सोशल मीडिया पर वायरल है वीडियो
पाकिस्तान को करारी शिकस्त देने के बाद अफगानिस्तान खिलाड़ियों ने पहले क्रिकेट फील्ड पर उसके बाद बस में अपनी जीत को सेलिब्रेट किया. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल है जिसमें सभी खिलाड़ी फिल्म 'चैन्नई एक्सप्रेस' के 'लुंगी डांस' सॉन्ग पर जमकर थिरक रहे हैं. यही नहीं सभी प्लेयर्स गाने के लिरिक्स भी गा रहे हैं और साथ ही गाने के हुक स्टेप भी फॉलो करते हुए दिखाई दे रहे हैं. अफगानिस्तान के खिलाड़ियों के इस डांस को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. यही नहीं फॉर्मर इंडियन क्रिकेटर, कमेंटेटर और एक्टर इरफान पठान ने भी अफगानिस्तान की जीत के बाद खिलाड़ियो के साथ क्रिकेट फील्ड पर डांस किया. जिसका वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल है.
-
Irfan Pathan and Rashid Khan dancing together after the match.
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) October 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
- This is beautiful. pic.twitter.com/DLWeXiQ5VM
">Irfan Pathan and Rashid Khan dancing together after the match.
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) October 23, 2023
- This is beautiful. pic.twitter.com/DLWeXiQ5VMIrfan Pathan and Rashid Khan dancing together after the match.
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) October 23, 2023
- This is beautiful. pic.twitter.com/DLWeXiQ5VM
पाकिस्तान के खिलाफ 8 विकेट से दर्ज की शानदार जीत
23 अक्टूबर को चैन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में हुए वर्ल्ड कप मैच में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. पहले टॉस जीतकर पाकिस्तान ने बैटिंग का फैसला लिया और 283 का टारगेट अफगानिस्तान के सामने रखा. जिसे चेज करते हुए अफगानिस्तान ने मात्र 2 विकेट गंवाकर टारगेट अचीव कर लिया. इस शानदार जीत का जश्न उन्होंने पहले फील्ड पर डांस कर और फिर बस में 'लुंगी डांस' पर ठुमके लगाके मनाया.
अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शैदी ने कहा, 'ये जीत काफी अच्छी रही, जिस तरह से हमने टारगेट चेज किया और मैच जीता वह शानदार था. अगले मैचों का इंतजार कर रहा हूं, हम आगे भी ऐसा ही खेलेंगे'. अफगानिस्तान का अगला मुकाबला 30 अक्टूबर को श्री लंका को खिलाफ पुणे में होगा.