मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन, ऑस्कर विजेता संगीतकार एमएम कीरावनी, तबला वादक जाकिर हुसैन और गायिका वाणी जयराम को बुधवार को नई दिल्ली में 'पद्म श्री' से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति मुर्मू ने 106 लोगों को चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया, जिनमें से चार एंटरटेनमेंट इंडस्टीर से संबंधित थे. रवीना और कीरावनी दोनों इस सम्मान के लिए नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन पहुंचे थें. इस खास पल को रवीना ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है, जिसमें वह 'आरआरआर' के निर्देशक एसएस राजामौली के साथ अपने बच्चों और पति अनिल थडानी संग पोज देती हुई नजर आ रही हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
रवीना ने इस यादगार दिन की कई तस्वीरें प्यारे इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'प्यार और जश्न का दिन पद्मश्री 23'. पहली कुछ तस्वीरों में, राष्ट्रपति भवन में रवीना टंडन ने अपनी फैमिली संग पोज दिए हैं. वहीं, एक तस्वीर में, वह 'RRR' के निर्देशक एसएस राजामौली के साथ अपने बच्चों और पति अनिल थडानी संग पोज देती हुई नजर आ रही हैं. आखिरी की दो तस्वीरों में एक्ट्रेस को राष्ट्रपति मुर्मू से पद्म श्री अवॉर्ड लेते हुए देखा जा सकता है.
-
#WATCH | Music composer MM Keeravani, who composed the song ‘Naatu Naatu’, receives the Padma Shri from President Droupadi Murmu pic.twitter.com/h0uFaNNP5U
— ANI (@ANI) April 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Music composer MM Keeravani, who composed the song ‘Naatu Naatu’, receives the Padma Shri from President Droupadi Murmu pic.twitter.com/h0uFaNNP5U
— ANI (@ANI) April 5, 2023#WATCH | Music composer MM Keeravani, who composed the song ‘Naatu Naatu’, receives the Padma Shri from President Droupadi Murmu pic.twitter.com/h0uFaNNP5U
— ANI (@ANI) April 5, 2023
रवीना के इस पोस्ट पर उनके फैंस ने खूब सारा प्यारा लुटाया है. एक फैंस ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, 'फाइनली, पद्मश्री के लिए बहुत-बहुत बधाई रवीना टंडन मैम'. वहीं, एक अन्य फैन ने लिखा है, 'आपके और हम सभी फैंस के लिए गर्व का पल.'
रवीना टंडन का वर्क फ्रंट
'केजीएफ 2' एक्ट्रेस अगली बार रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'घुड़चड़ी' में दिखाई देंगी, जिसमें संजय दत्त, पार्थ समथान और खुशाली कुमार शामिल हैं. इसके अलावा उनके पाइपलाइन में 'पटना शुक्ला' भी है.
यह भी पढ़ें : Padma Awards 2023: मुलायम सिंह यादव, महालनाबिस, सुधा मूर्ति, कीरावानी को पद्म पुरस्कार से किया गया सम्मानित