ETV Bharat / entertainment

बिग बॉस 18 में हुई फजीहत, अब सलमान खान संग फोटो शेयर कर अश्नीर ग्रोवर ने कहा- थैंक्यू भाई - ASHNEER GROVER

बिग बॉस 18 में क्लास लगने के बाद अश्नीर ग्रोवर ने सलमान खान के साथ एक तस्वीर शेयर कर अपना बचाव किया है.

Ashneer Grover and Salman khan
अश्नीर ग्रोवर और सलमान खान (ETV Bharat/IANS)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 19, 2024, 10:23 AM IST

हैदराबाद: शार्क टैंक इंडिया के पूर्व जज अश्नीर ग्रोवर को सलमान खान के शो बिग बॉस 18 के बीते वीकेंड का वार एपिसोड में देखा गया था. यहां, सलमान खान ने अश्नवीर ग्रोवर को उनकी वो बात याद दिलाई, जिसमें वह एक्टर के लिए एटीट्यूट से बोलते हुए दिख रहे थे. सलमान खान ने बिग बॉस 18 में अश्नीर ग्रोवर के एटीट्यूट को पानी उतार दिया था. बिग बॉस 18 में अश्नीर ग्रोवर होस्ट सलमान खान के सामने भीगी बिल्ली की तरह खड़े दिखाई दिए थे. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हुआ, जिसके बाद अश्नीर ग्रोवर का बहुत किरकिरी हुई है. अब अश्नीर ने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने खुद का बचाव किया है.

सलमान खान के लिए क्या बोले अश्नीर

दरअसल, यह बात साल 2019 की है, जब सलमान खान को भारत पे के लिए एड करने लिए अश्नीर को कॉल आया था. इस डील को याद कर एक इवेंट में अश्नीर ने बताया था, हमें भारत पे के लिए एक एड करना था, मेरे पास 100 करोड़ रुपये थे और विज्ञापन का खर्चा 20 करोड़ रुपये बैठ रहा था, सलमान खान ने इस विज्ञापन के लिए 7.50 करोड़ रुपये मांगे थे, मैंने उनके मैनेजर से कहा कि कुछ कम कराओ तो सलमान 4.50 करोड़ रुपये पर आ गया'. वहीं, सलमान खान के अपने लिए इतनी बदतमीजी से बोले गए अश्नीर के बोल का घूंट 5 साल तक पिया और फिर जब अश्नीर से बिग बॉस 18 में आमना-सामना हुआ, तो उन्हें अपने स्टारडम का जलवा दिखा, उनकी बोलती बंद कर दी.

अश्नीर ग्रोवर ने कैसे किया बचाव?

वहीं, अश्नीर ने शो में सलमान खान से अपने व्यवहार के लिए माफी मांगी और अब एक्स पोस्ट में अपना बचाव करते हुए लिखा है, ' आशा करता हूं कि आपने बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार को बहुत इन्जॉय किया होगा, मैंने खूब फन किया, मुझे पूरा यकीन है कि इस शो की टीआरपी ने आसमान छुआ होगा'. इसके बाद भारत पे के को-फाउंडर ने सलमान खान की तारीफ में लिखा है, सलमान खान एक ग्रेट होस्ट और एक्टर हैं, सलमान जानते हैं कि बिग बॉस में क्या चीज काम करती है, मैंने हमेशा से सलमान खान के सेंस और बिजनेस के तरीके की तारीफ की है, बस उनके लिए एक गलत बोला, वो गलत था'.

अश्नीर ने आगे लिखा है, मेरी डील नंबर हमेशा सही होते हैं, उस वक्त 2019 मैं सलमान के साथ फोटो चाहता था, लेकिन नहीं मिला और अब बिग बॉस 18 के सेट पर उनके साथ मुझे यह मौका मिला, थैंक्यू सलमान खान ऐसे ही धमाका करते रहें'.

ये भी पढे़ं :

WATCH: बिग बॉस 18 में डॉली चायवाले ने पिलाई चाय, सलमान ने ली अश्नीर ग्रोवर की क्लास, बोले- ये क्या दोगलापन है

WATCH: इस कंटेस्टेंट से इम्प्रेस हुए सलमान खान, इन 2 को लगाई फटकार, जानें किसके रिश्ते में आई खटास

हैदराबाद: शार्क टैंक इंडिया के पूर्व जज अश्नीर ग्रोवर को सलमान खान के शो बिग बॉस 18 के बीते वीकेंड का वार एपिसोड में देखा गया था. यहां, सलमान खान ने अश्नवीर ग्रोवर को उनकी वो बात याद दिलाई, जिसमें वह एक्टर के लिए एटीट्यूट से बोलते हुए दिख रहे थे. सलमान खान ने बिग बॉस 18 में अश्नीर ग्रोवर के एटीट्यूट को पानी उतार दिया था. बिग बॉस 18 में अश्नीर ग्रोवर होस्ट सलमान खान के सामने भीगी बिल्ली की तरह खड़े दिखाई दिए थे. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हुआ, जिसके बाद अश्नीर ग्रोवर का बहुत किरकिरी हुई है. अब अश्नीर ने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने खुद का बचाव किया है.

सलमान खान के लिए क्या बोले अश्नीर

दरअसल, यह बात साल 2019 की है, जब सलमान खान को भारत पे के लिए एड करने लिए अश्नीर को कॉल आया था. इस डील को याद कर एक इवेंट में अश्नीर ने बताया था, हमें भारत पे के लिए एक एड करना था, मेरे पास 100 करोड़ रुपये थे और विज्ञापन का खर्चा 20 करोड़ रुपये बैठ रहा था, सलमान खान ने इस विज्ञापन के लिए 7.50 करोड़ रुपये मांगे थे, मैंने उनके मैनेजर से कहा कि कुछ कम कराओ तो सलमान 4.50 करोड़ रुपये पर आ गया'. वहीं, सलमान खान के अपने लिए इतनी बदतमीजी से बोले गए अश्नीर के बोल का घूंट 5 साल तक पिया और फिर जब अश्नीर से बिग बॉस 18 में आमना-सामना हुआ, तो उन्हें अपने स्टारडम का जलवा दिखा, उनकी बोलती बंद कर दी.

अश्नीर ग्रोवर ने कैसे किया बचाव?

वहीं, अश्नीर ने शो में सलमान खान से अपने व्यवहार के लिए माफी मांगी और अब एक्स पोस्ट में अपना बचाव करते हुए लिखा है, ' आशा करता हूं कि आपने बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार को बहुत इन्जॉय किया होगा, मैंने खूब फन किया, मुझे पूरा यकीन है कि इस शो की टीआरपी ने आसमान छुआ होगा'. इसके बाद भारत पे के को-फाउंडर ने सलमान खान की तारीफ में लिखा है, सलमान खान एक ग्रेट होस्ट और एक्टर हैं, सलमान जानते हैं कि बिग बॉस में क्या चीज काम करती है, मैंने हमेशा से सलमान खान के सेंस और बिजनेस के तरीके की तारीफ की है, बस उनके लिए एक गलत बोला, वो गलत था'.

अश्नीर ने आगे लिखा है, मेरी डील नंबर हमेशा सही होते हैं, उस वक्त 2019 मैं सलमान के साथ फोटो चाहता था, लेकिन नहीं मिला और अब बिग बॉस 18 के सेट पर उनके साथ मुझे यह मौका मिला, थैंक्यू सलमान खान ऐसे ही धमाका करते रहें'.

ये भी पढे़ं :

WATCH: बिग बॉस 18 में डॉली चायवाले ने पिलाई चाय, सलमान ने ली अश्नीर ग्रोवर की क्लास, बोले- ये क्या दोगलापन है

WATCH: इस कंटेस्टेंट से इम्प्रेस हुए सलमान खान, इन 2 को लगाई फटकार, जानें किसके रिश्ते में आई खटास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.