ETV Bharat / elections

82 वर्षीय बुजुर्ग बेसब्री से कर रहे वोट डालने का इंतजार, युवाओं से की ये अपील

केसर सिंह युवाओं और आम लगों से भी अपील कर रहे हैं कि वो भी लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में शामिल हो और देश के विकास के लिए सभी वोट करें.

केसर सिंह, बुजुर्ग मतदाता
author img

By

Published : May 14, 2019, 12:11 PM IST

चंबाः लोकसभा चुनाव अंतिम चरण में हैं, इसे लेकर चुनाव आयोग की तरफ से खासकर युवाओं को वोट के प्रति जागरूक किया जा रहा हैं. लगतार यही प्रयास किया जा रहा है की 19 मई को हिमाचल प्रदेश में चार लोकसभा सीटों पे युवा अपना वोट जरूर डालें.

केसर सिंह, बुजुर्ग मतदाता

डलहौजी की टप्पर पंचायत निवासी 82 वर्षीय केसर सिंह भी हर बार की तरह इस बार भी लोकतंत्र के पर्व का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं. 82 वर्षीय ये बुजुर्ग उम्र के इस पड़ाव में भी बड़े उत्साह के साथ युवाओं से अपील कर रहे हैं कि 19 मई को अपना बेशकीमती वोट देश के लिए जरूर डालें.

चंबाः लोकसभा चुनाव अंतिम चरण में हैं, इसे लेकर चुनाव आयोग की तरफ से खासकर युवाओं को वोट के प्रति जागरूक किया जा रहा हैं. लगतार यही प्रयास किया जा रहा है की 19 मई को हिमाचल प्रदेश में चार लोकसभा सीटों पे युवा अपना वोट जरूर डालें.

केसर सिंह, बुजुर्ग मतदाता

डलहौजी की टप्पर पंचायत निवासी 82 वर्षीय केसर सिंह भी हर बार की तरह इस बार भी लोकतंत्र के पर्व का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं. 82 वर्षीय ये बुजुर्ग उम्र के इस पड़ाव में भी बड़े उत्साह के साथ युवाओं से अपील कर रहे हैं कि 19 मई को अपना बेशकीमती वोट देश के लिए जरूर डालें.


लोकसभा चुनाव अंतिम चरण में हैं इसको लेकर चुनाव आयोग की तरफ से खास्कार युवाओं को वोट के प्रति जागरूक किया जा रहा हैं , और लगतार यही प्रयास किया जा रहा हैं की 19 मई को हिमाचल प्रदेश में चार लोक सभा सीटों पे युवा अपना वोट जरूर डाले लेकिन डलहौजी की टप्पर पंचायत के टप्पर गाँव के रहने वाले केसर सिंह 82 वर्षीय बुजुर्ग हैं और हर बार जब भी उन्हें इस लोकतंत्र के पर्व का बेसब्री से इंतज़ार रहता हैं और हर बार अपना वोट अपने लोकतान्त्रिक अधिकार से डालते है 82 वर्ष की उम्र में भी उतना ही उत्साह वोट को लेकर हैं जितना उत्साह उन्हें अपनी जवान होने पे होता था ,अब केसर सिंह युवाओं और आम लगों से भी अपील करते हुए दिखे उन्होंने साफ़ किया की ये लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है और देश के विकास के लिए हम सभी को वोट देना चाहिए ,

क्या कहते हैं 82 वर्षीय केसर सिंह
वहीँ दूसरी और टप्पर पंचायत के केसर सिंह का कहना हैं की हम सभी को लोकतंत्र के इस बड़े पर्व में हिसा जरूर लेना चाहिए और खास्कार युवाओं से मेरी अपील है की 19 मई को अपना बेशकीमती वोट देश के लिए जरूर डाले क्यूंकि पांच साल के आप सरकार चुनते हैं एक एक वोट कीमती होता है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.