ऊना: जिला के हरोली थाना क्षेत्र के तहत एक पोल्ट्री फार्म में बेरहमी से हुई पिटाई का शिकार हुआ पीड़ित युवक सोमवार को अपने परिजनों सहित जिला मुख्यालय स्थित एएसपी ऑफिस पहुंचा. जहां पर पीड़ित युवक ने पुलिस से अपनी आपबीती सुनाते हुए न्याय की गुहार लगाई है. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ऊना में एक युवक की बेरहमी से पिटाई किए जाने के सिलसिले वार चार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे.
ये भी पढ़ें: चुनावी फिजा में नेताओं ने फिर दी हाटी मुद्दे को हवा, गिरीपार के 'सच्चे हट्ट' को नहीं मिल पाया मुकाम
पीड़ित युवक ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि बीते 26 अप्रैल को उसके एक दोस्त अनमोल ने उसे गगरेट से कैमरा लेकर आने की बात कही थी. दोस्त के बताए अनुसार पीड़ित कैमरा लेने के लिए उक्त स्थान पर पहुंचा. वहां पहले से मौजूद करीब दो दर्जन लोग पीड़ित से बहस करते हुए उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी.
ये भी पढ़ें: वीरभद्र के साथ था सिर्फ नीतिगत टकराव, सुखराम बोले- आश्रय के साथ 'राजा' का आशीर्वाद
पीड़ित अवतार सिंह का आरोप है कि युवकों ने पिटाई के बाद उसे गाड़ी से हरोली के एक अज्ञात जगह स्थित पोल्ट्री फार्म में ले गए. जहां उसे रॉड और लात घूंसों से पीटना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं पिटाई का वीडियो भी बनाने लगे. पीड़ित कहना है कि उसे आरोपियों ने अपने साथ ऊना पुलिस चौकी ले गए. जहां पुलिस को कैमरे के लेनदेन की बात कही और पुलिस के सामने राजीनामा भी लिखवाया. पीड़ित का कहना है कि युवकों ने उसे मारपीट की शिकायत करने पर उसे और उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी भी दी थी.
ये भी पढ़ें: सांसद रामस्वरूप शर्मा के बोल, 'अपनी नाकामियों का ठीकरा दूसरों के सिर न फोड़ें कांग्रेसी नेता'
वहीं, युवक से मारपीट पंडोगा चौकी क्षेत्र में हुई, लेकिन आरोपी पीड़ित को गगरेट व पंडोगा के बजाय ऊना सिटी चौकी ही क्यों लेकर गए. ऊना सिटी चौकी में पीड़ित युवक से पूछताछ या अन्य तत्वों को जाने बिना ही पुलिस ने राजीनामा क्यों लिखवाया ऐसे में कई सवाल हैं जो ऊना पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: हरोली में हुए भीषण अग्निकांड में राख हुईं 5 झुग्गियां, 7 साल के बच्चे की भी गई जान
पीड़ित राम अवतार के पिता बलदेव सिंह का कहना है कि इस घटना के बाद उनका बेटा डिप्रेशन में चला गया था. उनका बेटा डरा सहमा भी है. इस घटना के चलते उनका बेटा आत्महत्या करने तक का कदम उठा सकता था. गांव के प्रधान नवजेंद्र सिंह ने पुलिस अधिकारियों से मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग उठाई है.
इस मामले में एएसपी ऊना विनोद धीमान ने कहा कि पुलिस द्वारा इस मामले को लेकर तीन टीमों का गठन किया गया है. आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है, जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.