ETV Bharat / city

DEAD BODY FOUND IN UNA: गोबिंद सागर झील से युवक शव बरामद, छानबीन जारी - गोबिंद सागर झील में मिला शव

गोबिंद सागर झील के लठियानी घाट पर बुधवार शाम पेश आये हादसे में बाइक समेत झील में जा गिरे युवक का शव (dead body found in una) वीरवार सुबह गोताखोर ने ढूंढ निकाला है. वीरवार को गोताखोरों के साथ पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

UNA News
गोबिंद सागर झील
author img

By

Published : Jan 20, 2022, 2:02 PM IST

ऊना: जिला ऊना के तहत गोबिंद सागर झील (Body found in gobind sagar lake) के लठियानी घाट पर बुधवार शाम पेश आये हादसे में बाइक समेत झील में जा गिरे युवक का शव वीरवार सुबह गोताखोर ने ढूंढ निकाला है. बुधवार देर शाम हादसे के कई घंटे बाद भी जब गोबिंद सागर झील में गिरे युवक का कोई सुराग नहीं लगा, तो पुलिस और प्रशासन की टीमों ने गोताखोरों की मदद लेने का फैसला लिया था. रात ज्यादा होने के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन को टालना पड़ा था. वहीं, वीरवार को गोताखोरों के साथ पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

करीब पौने 3 घंटे की मशक्कत के बाद कार्तिक के शव को गोबिंद सागर (Young man died gobind sagar lake) झील से बाहर निकाला जा सका. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रीजनल अस्पताल ऊना (Regional hospital UNA) भेज दिया है. घटना के संबंध में मृतक युवक के साथियों से भी पूछताछ की जा रही है. गौरतलब है कि बुधवार देर शाम हमीरपुर जिला के बड़सर निवासी कार्तिक (19 वर्ष), पुत्र प्रीतम चंद अपने दो अन्य दोस्तों अर्पण (19 वर्ष), पुत्र कृष्ण सिंह और विवेक (18 वर्ष), पुत्र ओमकार दत्त शर्मा के साथ बाइक पर सवार होकर ऊना जिले के लठियानी पहुंचा था.

इस दौरान तीनों युवक बाइक पर घूमते-फिरते गोबिंद सागर झील के घाट की तरफ निकल आए. घाट पर घूमते-घूमते अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई और झील की (Bike fell in govind sagar lake) तरफ लुढ़क गई. हादसे के दौरान विवेक जल्दी ही बाइक से गिर गया, जबकि अर्पण कुछ दूरी पर जाकर गिरा. जिसके चलते वे बुरी तरह घायल हो गया, लेकिन कार्तिक संभल नहीं पाया और झील में जा गिरा. हालांकि कार्तिक की बाइक झील के किनारे ही गिर पड़ी थी.

दोस्तों ने कार्तिक को झील में गिरते देख शोर मचाया, जिसके चलते आसपास के लोगों को भी घटना का पता चला. काफी देर खोजने के बावजूद कार्तिक का कोई पता नहीं चल पाया. वहीं, अंधेरा हो जाने के चलते बुधवार को रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं हो पाया और वीरवार सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करना पड़ा. एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि गोताखोरों की मदद से वीरवार सुबह कार्तिक के शव को झील से बाहर निकाल लिया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: Sports Policy Of Himachal: रामलाल ठाकुर ने जयराम सरकार को घेरा, नई खेल नीति पर उठाए सवाल

ऊना: जिला ऊना के तहत गोबिंद सागर झील (Body found in gobind sagar lake) के लठियानी घाट पर बुधवार शाम पेश आये हादसे में बाइक समेत झील में जा गिरे युवक का शव वीरवार सुबह गोताखोर ने ढूंढ निकाला है. बुधवार देर शाम हादसे के कई घंटे बाद भी जब गोबिंद सागर झील में गिरे युवक का कोई सुराग नहीं लगा, तो पुलिस और प्रशासन की टीमों ने गोताखोरों की मदद लेने का फैसला लिया था. रात ज्यादा होने के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन को टालना पड़ा था. वहीं, वीरवार को गोताखोरों के साथ पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

करीब पौने 3 घंटे की मशक्कत के बाद कार्तिक के शव को गोबिंद सागर (Young man died gobind sagar lake) झील से बाहर निकाला जा सका. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रीजनल अस्पताल ऊना (Regional hospital UNA) भेज दिया है. घटना के संबंध में मृतक युवक के साथियों से भी पूछताछ की जा रही है. गौरतलब है कि बुधवार देर शाम हमीरपुर जिला के बड़सर निवासी कार्तिक (19 वर्ष), पुत्र प्रीतम चंद अपने दो अन्य दोस्तों अर्पण (19 वर्ष), पुत्र कृष्ण सिंह और विवेक (18 वर्ष), पुत्र ओमकार दत्त शर्मा के साथ बाइक पर सवार होकर ऊना जिले के लठियानी पहुंचा था.

इस दौरान तीनों युवक बाइक पर घूमते-फिरते गोबिंद सागर झील के घाट की तरफ निकल आए. घाट पर घूमते-घूमते अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई और झील की (Bike fell in govind sagar lake) तरफ लुढ़क गई. हादसे के दौरान विवेक जल्दी ही बाइक से गिर गया, जबकि अर्पण कुछ दूरी पर जाकर गिरा. जिसके चलते वे बुरी तरह घायल हो गया, लेकिन कार्तिक संभल नहीं पाया और झील में जा गिरा. हालांकि कार्तिक की बाइक झील के किनारे ही गिर पड़ी थी.

दोस्तों ने कार्तिक को झील में गिरते देख शोर मचाया, जिसके चलते आसपास के लोगों को भी घटना का पता चला. काफी देर खोजने के बावजूद कार्तिक का कोई पता नहीं चल पाया. वहीं, अंधेरा हो जाने के चलते बुधवार को रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं हो पाया और वीरवार सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करना पड़ा. एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि गोताखोरों की मदद से वीरवार सुबह कार्तिक के शव को झील से बाहर निकाल लिया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: Sports Policy Of Himachal: रामलाल ठाकुर ने जयराम सरकार को घेरा, नई खेल नीति पर उठाए सवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.