ETV Bharat / city

दुखद: जहरीला पदार्थ निगलने से 29 वर्षीय युवक की मौत, 4 महीने पहले हुई थी शादी

ऊना जिले में खुदकुशी के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं. मंगलवार को जिले के डंगोली गांव में 29 वर्षीय युवक की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई. इस मामले में डीएसपी हेडक्वार्टर कुलविंदर सिंह (DSP Headquarter Kulwinder Singh) ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

suicide case in una district
ऊना में युवक ने की खुदकुशी. (कॉन्सेप्ट इमेज)
author img

By

Published : Aug 17, 2021, 6:46 PM IST

ऊना: जिले में एक बार फिर से खुदकुशी का मामला सामने आया है. जिला मुख्यालय के नजदीकी गांव डंगोली में 29 वर्षीय युवक की जहरीला पदार्थ निगलने के चलते मौत होने का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान यशपाल पुत्र सोमनाथ के रूप में की गई है. युवक को नाजुक हालत में रीजनल हॉस्पिटल उना (Regional Hospital Una) से पीजीआई चंडीगढ़ (PGI Chandigarh) रेफर किया गया था. पीजीआई में उपचार के दौरान ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार करीब 4 महीने पहले ही युवक की शादी भी हुई थी. घटना की जानकारी घरवालों को तब लगी सुबह में युवक की पत्नी कमरे में उसे खाना देने के लिए गई. उस वक्त युवक बुरी तरह से तड़प रहा था. युवक की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसने फौरन परिजनों और आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे रीजनल हॉस्पिटल ऊना ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने युवक द्वारा कुछ जहरीला पदार्थ निगल ले जाने की बात कही. इसी दौरान यशपाल की हालत और भी नाजुक होती गई, जिसके चलते चिकित्सकों ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया. वहीं, पीजीआई में उपचार के दौरान यशपाल की मौत हो गई.

डीएसपी हेडक्वार्टर कुलविंदर सिंह (DSP Headquarter Kulwinder Singh) ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि युवक द्वारा जहरीला पदार्थ निगले जाने के कारणों का खुलासा अभी नहीं हो पाया है.

ऊना: जिले में एक बार फिर से खुदकुशी का मामला सामने आया है. जिला मुख्यालय के नजदीकी गांव डंगोली में 29 वर्षीय युवक की जहरीला पदार्थ निगलने के चलते मौत होने का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान यशपाल पुत्र सोमनाथ के रूप में की गई है. युवक को नाजुक हालत में रीजनल हॉस्पिटल उना (Regional Hospital Una) से पीजीआई चंडीगढ़ (PGI Chandigarh) रेफर किया गया था. पीजीआई में उपचार के दौरान ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार करीब 4 महीने पहले ही युवक की शादी भी हुई थी. घटना की जानकारी घरवालों को तब लगी सुबह में युवक की पत्नी कमरे में उसे खाना देने के लिए गई. उस वक्त युवक बुरी तरह से तड़प रहा था. युवक की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसने फौरन परिजनों और आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे रीजनल हॉस्पिटल ऊना ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने युवक द्वारा कुछ जहरीला पदार्थ निगल ले जाने की बात कही. इसी दौरान यशपाल की हालत और भी नाजुक होती गई, जिसके चलते चिकित्सकों ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया. वहीं, पीजीआई में उपचार के दौरान यशपाल की मौत हो गई.

डीएसपी हेडक्वार्टर कुलविंदर सिंह (DSP Headquarter Kulwinder Singh) ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि युवक द्वारा जहरीला पदार्थ निगले जाने के कारणों का खुलासा अभी नहीं हो पाया है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में 29 पुलिस अधिकारियों के तबादले, देखें पूरी लिस्ट

ये भी पढ़ें: UNA: एक छोटी सी गलती और दूसरी बार दिलवानी पड़ी मनोनीत पार्षदों को शपथ, लेकिन फिर वही गलती दोहराई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.