ऊना: पुलिस विभाग ने एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किए गए कई मामलों में प्री ट्रायल डिस्पोजल सामग्री को औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल स्थित एक उद्योग के बॉयलर में नष्ट (Una police destroyed intoxicants) किया. इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी और अन्य तमाम पुलिस कर्मचारी भी मौजूद रहे. पुलिस विभाग की ओर से इसके लिए प्री ट्रायल डिस्पोजल कमेटी का भी गठन किया गया था. इस दौरान काफी मात्रा में नशीले पदार्थों को उद्योग की भट्टी में जलाकर नष्ट किया गया है.
वहीं, इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक अर्जित सिंह ठाकुर (SP una on drug smuggling in una) ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा इसके लिए एनडीपीएस एक्ट के तहत बरामद नशीले पदार्थों को जलाने के लिए प्री ट्रायल डिस्पोजल कमेटी का गठन किया गया था. उन्होंने बताया कि नष्ट किए गए नशीले पदार्थों में 93 किलो ग्राम भुक्की, 6 किलो ग्राम चरस, 700 ग्राम गांजा, 51.47 ग्राम चिट्टा, 25000 नशीली गोलियां और कैप्सूल्स, 2000 इंजेक्शन शामिल थे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में नशा तस्करों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा.
ये भी पढ़ें: बिलासपुर पुलिस ने नष्ट किए 10 करोड़ के नशीले पदार्थ, डीजीपी संजय कुंडू भी रहे मौजूद