ऊना: नशे के खिलाफ जिले में पुलिस लगातार मुहिम चला रही है. बावजूद इसके नशा तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. मैहतपुर पुलिस ने भटोली टोल नाके के पास कार सवार एक नाबालिग सहित चार युवकों को चरस समेत दबोचने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए युवकों में से रेलवे कॉलोनी (Railway Colony) राय मैहतपुर में रहने वाले तीन राजस्थानी युवक और कस्बा मैहतपुर से सटे भटोली गांव का एक युवक भी शामिल है.
आरोपियों में से 2 की पहचान राजस्थान के भरतपुर जिला की कुमेहर तहसील के तहत गांधीनगर हेलख निवासी 21 वर्षीय सुन्नी कुमार और 28 वर्षीय जितेंद्र कुमार दोनों पुत्र जगन लाल के रूप में की गई है. इनके साथ इसी गांव का एक 17 वर्षीय नाबालिग और भटोली के वार्ड नंबर 6 का निवासी 21 वर्षीय रजत कुमार पुत्र पवन कुमार भी कार में सवार थे. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक मैहतपुर पुलिस (Mehatpur Police) की एक टीम ने साथ लगते भटोली गांव के टोल बैरियर पर नाकेबंदी की थी. इसी दौरान नाके की तरफ आ रही कार नंबर पीबी 74बी 7525 को पुलिस ने रुकने का इशारा किया. शुरुआती पूछताछ के दौरान कार में सवार युवक पुलिस को संतोषजनक जवाब न दे पाए जिसके बाद पुलिस ने कार की तलाशी लेने का फैसला किया. तलाशी के दौरान पुलिस ने कार में से 346.23 ग्राम चरस बरामद की गई.
डीएसपी हेड क्वार्टर कुलविंदर सिंह (DSP Head Quarter Kulwinder Singh) ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में एक नाबालिग समेत चार लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत केस दर्ज किया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: सुंदरनगर में चिट्टे के साथ 2 युवक गिरफ्तार, सरगना तक पहुंचने की कोशिश कर रही पुलिस
ये भी पढ़ें: पांवटा साहिब में चोरों के हौसले बुलंद, चार मोबाइल दुकानों में लगाई सेंध