ऊना: भाजपा के ऊना जिला अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा के भाइयों के साथ गांव के ही कुछ लोगों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने भाजपा के जिला अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा के भाई एवं जल शक्ति विभाग में मुख्य प्रारूप कार के पद पर तैनात समूर कलां निवासी विजय कुमार की शिकायत के आधार पर केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस (Una BJP district president brother assaulted) को दी शिकायत में विजय कुमार ने बताया कि शनिवार को बिजली बोर्ड के कर्मचारी उनके घर के पास ही एक खंबे को स्टे लगाने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान उनके पड़ोस में रहने वाले तरसेम लाल, निखिल और चमन लाल अपने परिवार की तीन महिलाओं के साथ मौके पर पहुंचे और बिजली बोर्ड के कर्मचारियों के साथ गाली गलौज करने लग पड़े. इतना ही नहीं उन्होंने बिजली बोर्ड के कर्मचारियों का सामान भी उठाना शुरू कर दिया.
शोर-शराबा सुनकर भाजपा के जिला अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा के भाई विजय कुमार, विनोद कुमार और राम कुमार भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने तरसेम लाल और उनके परिजनों को ऐसा करने से मना किया तो वह उनके साथ भी गाली गलौज पर उतर आए. गाली गलौज का विरोध करने पर आरोपियों ने विजय कुमार पर हमला करके उसे बुरी तरह घायल कर दिया. विजय कुमार को उसके भाइयों विनोद कुमार, राम कुमार और एक अन्य ग्रामीण प्रकाश चंद ने आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया.
डीएसपी हेड क्वार्टर डॉ. कुलविंदर सिंह ने मामले की पुष्टि (Una BJP district president brother assaulted) करते हुए बताया कि पुलिस ने विजय कुमार की शिकायत के आधार पर 3 महिलाओं समेत छह लोगों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: मंडी: बटवाड़ा में जमीनी विवाद के चलते भाईयों में मारपीट, पीड़ित परिवार ने की न्याय की मांग