ऊना: अंब के दियाड़ा में बाइक व साइकिल की टक्कर में तीन युवक जख्मी हुए हैं. स्थानीय लोगों की मदद से तीनों युवकों को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती करवाया गया है. पुलिस ने मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर रजत निवासी बरनोह व हनी निवासी डंगोली बाइक जा रहे थे. इस दौरान एक मोड़ पर साइकिल के साथ टक्कर हो गई जिसमें बाइक सवार रजत व हनी सहित साइकिल चालक शिव कुमार निवासी दियाड़ा जख्मी हो गये.
स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती करवा दिया है. वहीं, शिव कुमार के सिर पर ज्यादा चोटें आईं हैं.
डीएसपी अंब मनोज जम्वाल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई अमल में ला रही है.